IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार RCB के लिए खेल रहे हैं. अब तक 2 मैचों में उनका का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब इस सीजन में एक विकेट लेते है भुवी आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार RCB के लिए खेल रहे हैं. अब तक 2 मैचों में उनका का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब इस सीजन में एक विकेट लेते है भुवी आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bhuvneshwar Kumar

IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 'स्विंग के किंग' नाम से फेमस भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं. इस सीजन के पहले मैच में भुवी को आरसीबी के प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी, लेकिन पिछले 2 म मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. वहीं अब भुवी आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंग.

Advertisment

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भुवी अक रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम

RCB के लिए खेल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बुधवार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो की बराबरी की है. अब भुवी और ब्रावो 183-183 विकेट के साथ टॉप हैं. अब MI के खिलाफ अगले मैच में भुवी एक विकेट लेते ही आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं ड्वेन ब्रावो अब संन्यास ले चुके हैं. वहीं आईपीएल में युववेंद्र चहल और पीयुष चावला के बाद भुवी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.

IPL 2025 में अब तक RCB के लिए किया शानदार प्रदर्शन

IPL 2025 के पहले मैच में KKR के खिलाफ RCB की प्लेइंग 11 में भुवी को जगह नहीं मिली थी, लेकिन इसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भुवी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग 11 में मौका दिया. CSK के खिलाफ इस मैच में भुवी ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे.

इसके बाद गुजरात टाइंटस के खिलाफ मैच में भुवी ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 1 विकेट चटकाए. उन्होंने ओपनर शुभमन दिल को 14 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम जो बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है. वहां सिर्फ 5.75 की इकॉनामी से रन लुटाए थे. देखा जाए तो भुवी ने ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं, लेकिन अच्छी इकॉनामी रन रेट से रन खर्च किए हैं. IPL 2025 में भुवी RCB के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: क्या संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स से हो गई है बड़ी गलती? अब हो रहा होगा पछतावा

यह भी पढ़ें:  LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, 16 मैचों में बनाएं हैं इतने रन

यह भी पढ़ें:  Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव भी यशस्वी जायसवाल की तरह मुंबई छोड़ जा रहे गोवा? MCA ने क्लियर कर दिया

IPL 2025 ipl-news-in-hindi rcb indian premier league bhuvneshwar kumar Indian Premier League 2025
      
Advertisment