Rishabh Pant Records Against Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है. ये मैच 4 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत LSG की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन, अब तक उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिल सकी है. तो आइए आपको बताते हैं कि पंत ने अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ कैसा प्रदर्शन किया है और कितने रन बनाए हैं.
MI के खिलाफ ऋषभ पंत के आंकड़े
ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 मैचों में 139.58 की स्ट्राइक रेट और 26.80 के औसत से 402 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत के बल्ले से 3 अर्धशतक आए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 78* रनों का रहा है. इकाना स्टेडियम में अब तक पंत ने 2 ही मैच खेले हैं, जिसमें 43 रन बनाए हैं.
27 करोड़ रुपये में LSG ने खरीदकर जोड़ा था साथ
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. पंत इसी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए. फिर फ्रेंचाइजी ने पंत को अपनी टीम की कमान सौंपी. मगर, इस 27 करोड़ी कप्तान के अंडर में फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 में जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है.
IPL 2025 में पंत का खराब प्रदर्शन
पंत ने अब तक आईपीएल 2025 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 17 रन निकले हैं. वह पिछले मैच में 2 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. पंत ने आईपीएल में अब तक कुल 114 मैच खेले हैं, जिसमें 147.96 की स्ट्राइक रेट और 34.39 के औसत से 3301 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: किसी को याद है, रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल में कब आई थी पिछली फिफ्टी?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे या नहीं विराट कोहली? टीम मैनेजमेंट ने दी अहम जानकारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राशिद खान के लिए बेहद खराब रहा है आईपीएल 2025, तीन मैचों में लिए एक विकेट, जमकर लुटाए रन
ये भी पढ़ें: IPL Records: रोहित और विराट के नाम दर्ज है IPL इतिहास का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली हैं तीसरे नंबर पर