IPL Records: IPL 2025 में भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. खासकर जब बात 10 रन से पहले आउट होने की आती है, तो दोनों ने ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे कोई बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. इस सीजन में रोहित 2 बार और विराट कोहली 1 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होकर फैंस को निराश किया है. आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास मे सबसे ज्यादा बार कौन 10 रन से पहले आउट होने में सबसे आंगे है.
सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी
IPL 2025 में अब तक खेले गए मुकाबलों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. रोहित शर्मा ने अब तक 3 पारियां खेली हैं, जिनमें से 2 बार वह सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं. वहीं, विराट कोहली भी 3 पारियों में एक बार 10 रन के अंदर आउट हो चुके हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 अप्रैल को हुए मुकाबले में विराट सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उनके पूरे IPL करियर की बात करें, तो विराट अब तक 58 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो चुके हैं. IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 10 रन से पहले आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जो अब तक 80 बार ऐसा कर चुके हैं. इस मामले में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक (72 बार) और फिर विराट कोहली (58 बार) आते हैं.
IPL 2025 में रोहित का खराब फॉर्म
इस सीजन में रोहित शर्मा की फॉर्म बेहद खराब रही है. अब तक खेले 3 मैचों में उन्होंने 13, 8 और 0 रन बनाए हैं. यानी उनकी कुल 21 रन है और औसत सिर्फ 7 का रहा है. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आगे के मैचों में हिटमैन अपने पुराने रंग में नजर आएंगे.
फैंस को है वापसी की उम्मीद
भले ही IPL 2025 की शुरुआत रोहित और विराट के लिए अच्छी नहीं रही हो, लेकिन फैंस अब भी उन्हें फॉर्म में लौटता देखना चाहते हैं. क्रिकेट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, और ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी किसी भी वक्त शानदार वापसी कर सकते हैं. आगे के मैचों में फैंस को इनसे बड़ी पारियों की उम्मीद बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे या नहीं विराट कोहली? टीम मैनेजमेंट ने दी अहम जानकारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राशिद खान के लिए बेहद खराब रहा है आईपीएल 2025, तीन मैचों में लिए एक विकेट, जमकर लुटाए रन