/newsnation/media/media_files/2025/04/03/aMW0IngjfSYe27NZZgZ9.jpg)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे या नहीं विराट कोहली? टीम मैनेजमेंट ने दी अहम जानकारी Photograph: (X)
IPL 2025: चिन्नास्वामी स्टेडियम ने बीते दिन आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले की मेजबानी की. इस मैच में आरसीबी को 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की पारी के दौरान विराट कोहली घायल हो गए. फील्डिंग करते हुए 36 वर्षीय खिलाड़ी की हाथ पर गंभीर चोट आई. कोहली दर्द से कराहते हुए जमीन पर बैठ गए. अब टीम मैनेजमेंट ने अपने अहम खिलाड़ी की इंजरी पर जानकारी साझा की है.
गुजरात के खिलाफ लगी चोट
ये वाकया गुजरात टाइटंस की बैटिंग के समय हुआ. 12वें ओवर के दौरान गुजरात के साई सुदर्शन क्रीज पर थे. वहीं आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या बॉलिंग कर रहे थे. ओवर की पांचवी गेंद पर GT के बैटर ने डीप मिड विकेट की ओर एक जोरदार शॉट खेला. बाउंड्री पर मौजूद विराट कोहली ने चौका बचाने की भरसक कोशिश की. हालांकि गेंद उनके बाएं हाथ से लगकर सीमा रेखा से बाहर चली गई.
कोहली को इस प्रयास के दौरान चोट का सामना करना पड़ा. वह काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे. फौरन टीम के डॉक्टर ने उनका उपचार किया. खेल कुछ देर रुका रहा. बता दें कि विराट ने इसके बाद भी फील्डिंग करना जारी रखा.
एंडी फ्लावर ने दी बड़ी अपडेट
विराट कोहली की इंजरी के चलते आरसीबी के खेमे में चिंता की लहर दौड़ गई. वहीं स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस के चेहरे पर भी मायूसी छा गई. बहुत कम दफा ऐसा देखने को मिलता है जब कोहली चोटिल होते हैं. उनकी फिटनेस की पूरी दुनिया कायल है. फ्रेंचाइजी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कोहली की चोट पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि स्टार बैटर अब ठीक हैं. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "विराट अब ठीक लग रहे हैं."
MI के खिलाफ होगा अगला मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. 7 अप्रैल को इस महामुकाबले का आयोजन होगा. मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राशिद खान के लिए बेहद खराब रहा है आईपीएल 2025, तीन मैचों में लिए एक विकेट, जमकर लुटाए रन
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: केकेआर के खिलाफ नहीं चलता है हेड, अभिषेक और नीतीश रेड्डी का बल्ला, पिछले तीन मैचों में रहे फ्लॉप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेज करने वाली टीमों ने आईपीएल 2025 में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, टॉस जीतकर बॉलिंग करना सही विकल्प
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज शुमार