/newsnation/media/media_files/2025/04/03/jDJn2HpyjOeixLKg80LT.jpg)
IPL 2025: चेज करने वाली टीमों ने आईपीएल 2025 में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, टॉस जीतकर बॉलिंग करना सही विकल्प Photograph: (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब तक इस सीजन में चेजिंग टीमों का जलवा देखने को मिला है. इस लिहाज से टॉस के मायने काफी बढ़ गए हैं. जो भी टीम पहले गेंदबाजी करती है, उसके जीतने का चांस अधिक रहता है. वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को इसके मुकाबले बहुत कम बार सफलता मिलती है.
चेज करने वाली टीमों का दबदबा
आईपीएल 2025 के पहले 14 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक 9 बार चेजिंग टीम ने जीत दर्ज की है. सबसे ज्यादा बार दिल्ली कैपिटल्स ने ये कारनामा किया है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम ने अपने दो में से दो मैच जीते हैं.
दोनों बार यह टीम टारगेट का पीछा कर रही थी. इसके अलावा गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स ने एक-एक बार यह किया है.
पहले खेलते हुए केवल 5 बार जीते
इस सीजन में अब तक पहले खेलकर केवल पांच टीमों को जीत नसीब हुई है. लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है. राजस्थान ने सीएसके, गुजरात ने मुंबई इंडियंस, आरसीबी ने सीएसके, पंजाब ने गुजरात और हैदराबाद ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करते हुए हराया था.
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना सही
आईपीएल के 18वें सीजन में टॉस का महत्व काफी ज्यादा देखने को मिला है. टीमें टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग का चुनाव कर रही हैं. जिन वेन्यू पर टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जा रहे हैं, अधिकतर जगहों पर बल्लेबाजों को मदद मिली है. डे नाइट मैचों में शाम के समय ओस गिरती है. इससे गेंद गीली होती है. जिसके चलते तेज गेंदबाजों को स्विंग या सीम मिलनी बंद हो जाती है. साथ ही स्पिनरों के लिए गेंद पर ग्रिप बनाना कठिन हो जाता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक हार ने आरसीबी से छीनी नंबर-1 की कुर्सी, अंक तालिका में धड़ाम हुई विराट की टीम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के सामने आ गए जोस बटलर, विस्फोटक पारी खेल आरसीबी को उसके ही घर में दी सीजन की पहली हार