/newsnation/media/media_files/2025/04/02/MQe2excd1QszBrBjNOQu.jpg)
KKR vs SRH Dream11 Team: कोलकाता-हैदराबाद के मैच में इस खिलाड़ी को चुन सकते हैं ड्रीम 11 टीम का कप्तान (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
KKR vs SRH Dream11 Team: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच में आप इस खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम 11 टीम में शामिल कर सकते हैं.
KKR vs SRH Dream11 Team: कोलकाता-हैदराबाद के मैच में इस खिलाड़ी को चुन सकते हैं ड्रीम 11 टीम का कप्तान (Social Media)
KKR vs SRH Dream11 Preiction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 15वां मैच 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस सीजन कोलकाता ने 3 मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. जबकि 2 में हार का सामना किया है. वहीं हैदराबाद को भी 3 मैचों में से 2 में हार मिली है. अब दोनों अपनी दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी. चलिए जानते हैं कि KKR vs SRH के मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं और किस खिलाड़ी को ड्रीम 11 टीम के कप्तान बना सकते हैं.
KKR vs SRH के मैच में ट्रेविस हेड को आप ड्रीम 11 टीम का कप्तान चुन सकते हैं. IPL 2025 में हेड अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं. आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हेड ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए थे. इसके बाद LSG के खिलाफ मैच में 28 गेंद पर 47 रन बनाए थे. ऐसे में हेड ईडन गार्डन्स में भी बल्ले से धमाल मचा सकते हैं, क्योंकि ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों को मदद भी मिलती है.
IPL 2025 में कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेली जानी वाली इस मैच में सुनील नरेन को उपकप्तान बना सकते हैं. ईडन गार्डन्स में नरेन का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वो बहुत सालों से केकेआर के लिए इस मैदान पर खेल रहे हैं. वो इस मैच में बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल कर सकते हैं.
कप्तान - ट्रेविस हेड
उपकप्तान - सुनील नरेन
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज - क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा
ऑलराउंडर्स - पैट कमिंस, आंद्रे रसेल
गेंदबाज - वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, एडम जम्पा, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी.
क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंंडे, रोवमैन पॉवेल, स्पेंसर जॉनसन, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: विश्व विजेता कप्तान ने रोहित शर्मा का किया समर्थन, कहा- उन्हें कप्तान के तौर पर इंग्लैंड जाना चाहिए
यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: केकेआर के इन 3 गेंदबाजों से सनराइजर्स के बल्लेबाजों को रहना होगा सतर्क, इनके आगे ट्रेविस हेड भी फेल