PBKS vs RR IPL2025: आईपीएल 2025 में हर दिन दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने चौथे मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ंगी. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का ये मैच 5 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले RR के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए ग्रीन सिंग्नल मिल गई है.
Sanju Samson को मिला ग्रीन सिग्नल
IPL 2025 की शुरुआती 3 मैचों में संजू सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे और सिर्फ बैटिंग की थी. दरअसल उनकी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद सर्जरी हुई थी. इसी कारण वो शुरुआती मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. उनकी जगह रियान पराग ने तीनों मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (CSK) मैच के बाद संजू बेंगलुरु फिटनेस टेस्ट के लिए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस गए थे.
Sanju Samson की बतौर कप्तान अब RR टीम में होगी वापसी
अब रिपोर्ट्स के मुताबित बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ने संजू सैमसन को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है और उन्हें विकेटकीपिंग के लिए ग्रीन सिंग्नल दे दी है. अब संजू कीपिंग के साथ राजस्थान की कप्तानी भी करते नजर आएंगे. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से संजू सैमसन बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
आईपीएल 2025 के शुरुआती 2 मैचों में RR को मिली थी हार
IPL 2025 के शुरुआती 2 मैचों में राजस्थान रायल्स को हार का सामना करना पड़ा था. पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने RR को हराया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने RR को 8 विकेट से हराया. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से जीत हासिल की. संजू सैमसन ने SRH के खिलाफ मैच में 66 रन बनाए थे. जबकि KKR के खिलाफ 13 रन और CSK के खिलाफ 20 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने छोड़ी अपनी टीम, इस टीम की कर सकते हैं कप्तानी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 2017 में पहली बार अलग-अलग टीमों के लिए खेले थे कोहली-सिराज, RCB vs GT मैच में दोहराएंगे इतिहास