/newsnation/media/media_files/2025/04/02/NKDLLZl8mlQLEW4ucWEX.jpg)
2017 में पहली बार अलग-अलग टीमों के लिए खेले थे कोहली-सिराज, RCB vs GT मैच में दोहराएंगे इतिहास Photograph: (X)
IPL 2025: बुधवार 2 अप्रैल को आईपीएल 2025 के तहत आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले का आयोजन होगा. बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इसे होस्ट करेगा. फैंस को विराट कोहली बनाम मोहम्मद सिराज फेस ऑफ का इंतजार रहेगा.
ये दोनों खिलाड़ी 2017 के बाद पहली बार अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. पिछला सीजन आरसीबी से खेलने वाले सिराज अब गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.
विराट कोहली बनाम मोहम्मद सिराज
आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के दौरान फैंस की नजरें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के ऊपर रहेंगी. 2024 आईपीएल में ये दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही खेले थे. पिछले साल मेगा ऑक्शन में बेंगलुरु की टीम ने 31 वर्षीय पेसर को रिलीज कर दिया. नीलामी के दौरान गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ की कीमत देकर सिराज को अपनी टीम में शामिल किया.
2017 में दो अलग टीमों का थे हिस्सा
इससे पहले विराट कोहली और मोहम्मद सिराज 2017 आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों का हिस्सा थे. कोहली आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे. वहीं सिराज सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. हालांकि ये दोनों इस सीजन मैदान पर आमने-सामने नहीं आए. बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच एक मैच बारिश के चलते धुल गया था. वहीं दूसरी बार मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
मुकाबले से पहले एक दूसरे से मिले
2 अप्रैल को होने वाले मैच से पहले विराट कोहली और मोहम्मद सिराज प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक दूसरे से मिले. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें दोनों पुराने साथी गले लगते हुए नजर आए. कोहली और सिराज दोनों के लिए ये बेहद भावुक क्षण था. फैंस को ये क्लिप बेहद पसंद आया. उन्होंने वीडियो के नीचे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की.
यहां देखें वीडियो:
The nights change fast but the bond remains intact. ❤️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 1, 2025
Once an RCBian, always an RCBian! 🫶
🎧: One Direction (Night Changes) pic.twitter.com/pe9F8h0x1i
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीसीसीआई ने एक और खिलाड़ी पर लिया एक्शन, हर्षित राणा की तरह इस खिलाड़ी को भी सेलिब्रेशन पड़ा महंगा
ये भी पढ़ें: RCB vs GT: गुजरात के खिलाफ आरसीबी के ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू, एक ने टी20 में ठोके हैं 4 शतक
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: पाकिस्तान का एक और शर्मनाक प्रदर्शन, 9 ओवर पहले ही ऑलआउट, न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केवल पंत ही नहीं हुए फ्लॉप, 13 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाले ये 4 खिलाड़ी भी अपनी टीम को निराश कर रहे