RCB vs GT: आईपीएल 2025 के तहत बुधवार 2 अप्रैल को आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबला खेला जाएगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम इस धमाकेदार मैच की मेजबानी करने वाला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार अपने घर में खेलने उतरेगी. टीम मैनेजमेंट अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव कर सकती है. इसके तहत दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू
आरसीबी इस समय विजय रथ पर सवार है. रजत पाटीदार की अगुवाई में यह टीम अपने पहले दो मैच जीतने में सफल रही. दो मैचों में दो जीत समेत कुल 4 अंक लेकर यह टीम अंक तालिका के शिखर पर मौजूद है. तीसरे मैच में उनके सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती रहेगी.
चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है. यह टीम स्वास्तिक चिकारा और जैकब बेथेल को मौका दे सकती है. ये दोनों खिलाड़ी बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में बेंगलुरु के छोटे मैदान पर वह कारगर साबित होंगे.
स्वास्तिक चिकारा
आरसीबी ने मेगा ऑक्शन के दौरान स्वास्तिक चिकारा को 30 लाख रुपये में खरीदा था. 19 वर्षीय खिलाड़ी ने यूपी टी20 लीग के पहले दो सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी. दोनों संस्करण को मिलाकर दाएं हाथ के बैटर ने कुल 4 शतक ठोके थे. यूपी के ये खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी ये काम कर सकते हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ वह राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं.
जैकब बेथेल
इंग्लैंड के बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा हैं. आरसीबी ने उन्हें 2.60 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था. बाएं हाथ के बैटर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. जिसमें उन्होंने 147.36 के स्ट्राइक रेट से कुल 196 रन ठोके हैं. 21 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: पाकिस्तान का एक और शर्मनाक प्रदर्शन, 9 ओवर पहले ही ऑलआउट, न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केवल पंत ही नहीं हुए फ्लॉप, 13 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाले ये 4 खिलाड़ी भी अपनी टीम को निराश कर रहे
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आईपीएल का बेस्ट कैप्टन बनेगा' कभी पंत के लिए संजीव गोयनका ने कही थी ये बात, धोनी-रोहित के साथ की तुलना
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: कौन हैं न्यूजीलैंड के मिशेल हे? पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में ठोके 99 रन