NZ vs PAK: कौन हैं न्यूजीलैंड के मिशेल हे? पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में ठोके 99 रन

NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड हावी है. पहले खेलकर इस टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से मिशेल हे ने तूफानी पारी खेली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Biography of Mitchell Hay who played a magnificent innings of 99 runs against Pakistan

NZ vs PAK: कौन हैं न्यूजीलैंड के मिशेल हे? पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में ठोके 99 रन Photograph: (X)

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में पाकिस्तान को धूल चटाने के बेहद करीब है. पहले खेलकर इस टीम ने 50 ओवर में 292 रन बनाए. इसके जवाब में पाक टीम ने महज 32 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. कीवी टीम की ओर से 24 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उनका नाम मिशेल हे है. विकेटकीपर बैटर ने निचेल क्रम में उतरकर धुआंधार अंदाज में बैटिंग की. इसकी बदौलत न्यूजीलैंड बेहतर स्थिति में पहुंचने में सफल रही.  

Advertisment

मिशेल हे ने खेली तूफानी पारी

हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया. पहले खेलते हुए कीवी टीम एक समय 132 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मिशेल हे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने 78 गेंदों पर 99 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 7 चौके व 7 छक्के शामिल रहे. इस दौरान युवा खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 126.92 का रहा.

साल 2024 में किया था डेब्यू

मिशेल हे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का एक उभरता सितारा हैं. उनका जन्म 20 अगस्त, 2000 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ था. उन्होंने पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. 24 वर्षीय प्लेयर अब तक 10 टी20 व 6 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं. टी20 में उनके नाम 85 रन दर्ज है. वहीं ओडीआई में मिशेल ने 158 रन बनाए हैं. 22 फर्स्ट क्लास मैचों में वह 1484 रन बना चुके हैं.

दूसरे मैच में ही बनाया रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर मिशेल हे के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में ये कारनामा किया था. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में विकेटकीपिंग करते हुए मिशेल ने 6 शिकार किए थे. इसमें 5 कैच और एक स्टंपिंग शामिल है. 

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: बाबर आजम का फ्लॉप होना जारी, पिछली 25 पारियों में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs GT मैच में आप अपनी ड्रीम11 टीम में इन्हें चुन सकते हैं कप्तान और उपकप्तान, चिन्नास्वामी में रिकॉर्ड हैं शानदार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलने वाली है मदद? जहां खेला जाएगा RCB vs GT मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 2 मैच जीतकर भी RCB को पीछे नहीं छोड़ पाई पंजाब किंग्स, ऐसा है अब प्वॉइंट्स टेबल का हाल

NZ vs PAK NZ vs PAK Live PAK Vs NZ Mitchell Hay New Zealand Cricket
      
Advertisment