IPL 2025: लगातार 2 मैच जीतकर भी RCB को पीछे नहीं छोड़ पाई पंजाब किंग्स, ऐसा है अब प्वॉइंट्स टेबल का हाल

LSG vs PBKS Updated Points Table: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अंक तालिका में छलांग लगाई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
updates points table after LSG vs PBKS match in ipl 2025

updates points table after LSG vs PBKS match in ipl 2025 Photograph: (ANI)

LSG vs PBKS Updated Points Table: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम कमाल के फॉर्म में दिख रही है. पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही पंजाब को अंक तालिका में काफी फायदा हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि प्वॉइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम कहां पहुंच गई.

Advertisment

दूसरे नंबर पर पहुंच गई पंजाब किंग्स

LSG के साथ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने एक बड़ी जीत दर्ज की. जी हां, PBKS ने 172 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही हासिल कर लिया. इसकी बदौलत ना केवल पंजाब को 2 अंक मिले बल्कि उनका रन रेट भी काफी अच्छा हो गया है. इस जीत के बाद पंजाब की टीम 4 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब ने अब तक इस सीजन 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है.

टेबल टॉपर है RCB

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कमाल के फॉर्म में है. रजत पाटीदार की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने अब तक खेले 2 मैच खेले और दोनों ही जीते. 4 अंक और +2.266 रन रेट के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. अब आरसीबी का अगला मैच 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ खेला जाने वाला है.

कैसा है बाकी टीमों का हाल?

IPL 2025 के 13वें मैच के बाद अंक तालिका में टॉप-4 टीमें क्रमश: RCB, PBKS, DC और GT हैं. इसके बाद 3 में से 1 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस 5वें स्थान पर है. फिर लखनऊ 6वें, चेन्नई 7वें, सनराइजर्स हैदराबाद 8वें राजस्थान रॉयल्स 9वें और कोलकाता नाइट राइडर्स 10वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs GT के बीच खेले गए हैं कितने मैच? हेड टू हेड रिकॉर्ड में इस टीम का पलड़ा भारी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT के खिलाफ खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, 114.67 के औसत से बना दिए हैं इतने रन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के ये 3 गेंदबाज गुजरात टाइंटस के बल्लेबाजों की बढ़ा सकते हैं टेंशन, एक ऑस्ट्रेलियाई भी शामिल

ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: डेविड मिलर बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, ये कमाल करने वाले बन सकते हैं चौथे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

LSG vs PBKS sports news in hindi cricket news in hindi indian premier league Indian Premier League 2025 ipl updates in hindi आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment