LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला घरेलू मैच खेलने जा रही है. यह मैच 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा. LSG की टीम इस मैच में अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी. इस मैच में सभी की नजरें टीम के दो बेस्ट बल्लेबाज, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श पर टिकी होंगी, जिन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.
पूरन ने अब तक दो मैचों में 145 रन बनाए हैं और वह इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं. वहीं, मिचेल मार्श भी 124 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ डेविड मिलर से भी टीम को बड़ी उम्मीदें हैं, जो मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
डेविड मिलर से बड़ी पारी की होगी उम्मीद
इस सीजन में डेविड मिलर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले दोनों मैचों में नाबाद पारी खेली है. दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद वापसी की थी, जबकि SRH के खिलाफ उन्होंने 13 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. जहां दिल्ली के खिलाफ लखनऊ को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, वहीं SRH के खिलाफ लखनऊ ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. अब लखनऊ की टीम तीसरे मैच में डेविड मिलर से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी ताकि टीम लगातार दूसरी जीत हासिल कर सके. खास बात यह है कि मिलर इस मैच में आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी बना सकते हैं.
डेविड मिलर बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
डेविड मिलर आईपीएल में 3000 रन पूरा करने से महज 36 रन दूर हैं. अब तक उन्होंने 132 मैचों की 124 पारियों में 36.59 की औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 2964 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं. यदि मिलर 36 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले 28वें बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही वह आईपीएल में यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले एबी डिविलियर्स (5162 रन), फॉफ डुप्लेसी (4650 रन), और क्विंटन डिकॉक (3259 रन) इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीता अंबानी ने किया रोहित को इग्नोर, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'केवल नाम की वजह से टीम में है' पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा पर साधा निशाना, लगातार 3 मैचों में फ्लॉप रहे हिटमैन