IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने बीते दिन केकेआर को पराजित किया. हालांकि इस मैच में उनके धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा फ्लॉप रहे. पिछले तीन मैचों की उनकी यही कहानी रही है. आईपीएल 2025 की तीन पारियों में रोहित एक भी बार 20 का आंकड़ा नहीं छू सके. केकेआर के खिलाफ मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने रोहित पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना था कि ये खिलाड़ी केवल अपने नाम की वजह से टीम में बने हुए हैं.
रोहित का शर्मनाक प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में अब तक रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में वह शून्य के स्कोर पर चलते बने. इस दौरान हिटमैन की पारी महज 4 गेंदों तक चली थी. दूसरे मैच में भी उनका यही हाल रहा.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध तीसरे मुकाबले में 37 वर्षीय बैटर 12 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हुए. पहले तीन मैचों में रोहित ने कुल 21 रन बनाए हैं.
वॉन ने साधा निशाना
खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन माइकल वॉन ने उनके ऊपर कटाक्ष किया. एक अंग्रेजी वेबसाइट पर मैच का विश्लेषण करते हुए वॉन ने कहा,
"हम रोहित शर्मा का आकलन कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक बैटर के तौर पर कर रहे हैं. बल्लेबाजी में उनके हालिया आंकड़े बेहद औसत दर्जे के रहे हैं. उनका रिकॉर्ड उनके कद के साथ न्याय नहीं करता. अगर वह रोहित शर्मा नहीं होते तो टीम में अपनी जगह नहीं बना पाते. वो केवल अपने नाम की वजह से खेल रहे हैं."
उनका ओवरऑल रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 260 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29.42 की औसत से 6649 रन ठोके हैं. उनके नाम दो शतक व 43 अर्धशतक दर्ज है. साथ ही हिटमैन का स्ट्राइक रेट 131.04 का रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी हैं आईपीएल 2025 की शानदार खोज, भविष्य में बनेंगे भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को जीत के बावजूद इन 3 कमियों पर करना होगा काम, आने वाले मैचों में खड़ी कर सकते हैं परेशानी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs PBKS मैच में आप अपनी ड्रीम11 टीम में इन्हें चुन सकते हैं कप्तान और उपकप्तान, कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs PBKS के बीच अब तक खेले गए हैं कितने मैच? हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा है भारी