IPL 2025: कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत हासिल की. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने 8 विकेट से केकेआर को हराया. जीत के साथ पांच बार की चैंपियन टीम ने दो अंक हासिल किए. हालांकि MI को कई पहलुओं पर काम करने की दरकार है. आगे चलकर टूर्नामेंट में उन्हें काफी परेशानी होने वाली है. रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इसमें शामिल है.
ओपनिंग डिपार्टमेंट
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ तक का सफर तय करना है तो उन्हें ओपनिंग डिपार्टमेंट में सुधार करना होगा. पहले तीन मैचों में रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप रही. सीएसके के खिलाफ पहले मैच में रोहित शून्य तो रयान 13 रन बनाकर चलते बने. गुजरात टाइटंस के विरुद्ध भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. हिटमैन 8 और रिकेल्टन 6 रनों का ही योगदान दे सके.
वहीं केकेआर के साथ मुकाबले में रोहित शर्मा एक बार फिर महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में हालांकि साउथ अफ्रीकी बैटर रयान रिकेल्टन ने 41 बॉल पर 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
मिडिल ऑर्डर
मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर इस सीजन कुछ खास नहीं कर सका है. टीम में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, रॉबिन मिन्ज जैसे कुछ धुरंधर बैटर मौजूद हैं. हालांकि ये खिलाड़ी टीम के लिए बड़े योगदान नहीं दे सके हैं. तीन मैचों की दो पारियों में तिलक ने 70 रन बनाए हैं. सूर्या ने तीन मैचों की तीन पारियों में 104 रन जोड़े हैं. हार्दिक के नाम दो मैचों की एक पारी में 11 रन दर्ज हैं.
रॉबिन मिन्ज ने दो मैचों की इतनी ही पारियों में 6 रन और नमन धीर ने तीन मैचों की दो इनिंग में 35 रनों का योगदान दिया.
पावरप्ले में बॉलिंग
पहले दो मैचों में मुंबई इंडियंस की पावरप्ले में गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. सीएसके के विरुद्ध पहले मुकाबले में रचिन रविंद्र (65) और ऋतुराज गायकवाड़ (53) ने उनके बॉलर्स को विकेट के लिए तरसा दिया. गुजरात टाइटंस के साथ दूसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. साई सुदर्शन (63), शुभमन गिल (38), जॉस बटलर (39) ने धमाकेदार शुरुआत देकर मुंबई को बैकफुट पर ला दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs PBKS के बीच अब तक खेले गए हैं कितने मैच? हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा है भारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इकाना स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? LSG vs PBKS के बीच होगी भिड़ंत
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स के इन 3 बल्लेबाजों को रोकना LSG के लिए नहीं होगा आसान, इकाना में मचा सकते हैं धमाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स को ऋषभ पंत की एलएसजी के इन 3 खिलाड़ियोें से बचकर रहना होगा