IPL 2025: LSG vs PBKS के बीच अब तक खेले गए हैं कितने मैच? हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा है भारी

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज तक कुल कितने मैच खेले गए हैं. आइए आपको LSG vs PBKS के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज तक कुल कितने मैच खेले गए हैं. आइए आपको LSG vs PBKS के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
LSG vs PBKS  Head to Head

LSG vs PBKS Head to Head Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होने वाला है. इस मैच में उतरने वाली दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलने वाला है. तो आइए आपको लखनऊ और पंजाब के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.

Advertisment

लखनऊ-पंजाब हेड टू हेड (LSG vs PBKS Head to Head)

आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs pbks) के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इसमें 3 मैच लखनऊ ने जीते हैं, जबकि 1 मैच में पंजाब ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ का पलड़ा भारी है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता एक मैच

IPL 2025 में लखनऊ ने अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, फिर अपने दूसरे मैच में LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में जीत दर्ज कर ली. यानि लखनऊ 2 में से एक मैच जीतकर आ रही है.

PBKS ने जीता अपना पहला मैच

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है. उस मैच में पंजाब का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ था और पंजाब ने 11 रन से एक अहम जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: वानखेड़े में रिंकू सिंह मचा सकते हैं धमाल, MI vs KKR मैच में बड़ा कारनामा करने का मौका

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सारा अली खान की फेवरेट आईपीएल टीम है ये, जिसमें खेलते हैं एक से बढ़कर एक बड़े दिग्गज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस बड़ी सीरीज से पहले IPL में फ्लॉप हुए रोहित और यशस्वी, बढ़ सकती है टीम इंडिया की टेंशन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक vs रसेल, कौन पड़ेगा भारी? आंकड़ों से समझिए कौन है बेहतर ऑलराउंडर

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi mi vs kkr Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment