/newsnation/media/media_files/2025/03/31/6z6lsMe1ameERtjXO5oI.jpg)
IPL 2025 sara ali khan Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है और कई वेन्यूज पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है, जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज परफॉर्म कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में डांस परफॉर्मेंस दी और फैंस को खूब एंटरटेन किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी फेवरेट आईपीएल टीम कौन सी है? तो आइए आपको भी इस बार में बताते हैं.
सारा अली खान की फेवरेट आईपीएल टीम कौन सी है?
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सारा अली खान को अक्सर क्रिकेट मैचों के दौरान स्टेडियम में देखा जाता है, क्योंकि उन्हें इस खेल से काफी प्यार है. अब रविवार की रात उन्होंने गुवाहाटी के बारासापरा स्टेडियम में डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे फैंस ने खूब इंज्वॉय किया. अब इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडिल पर सारा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी फेवरेट आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस है, लेकिन उन्हें धोनी काफी पसंद हैं.
सारा ने कहा, 'मैं हमेशा से मुंबई इंडियंस का प्रशंसक रहा हूं लेकिन हर कोई जानता है कि एमएस धोनी के लिए मेरे मन में हमेशा एक नरम स्थान है.'
Talk about a Royal opening ceremony! 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
Sara Ali Khan shares the feeling of making her memorable #TATAIPL Debut 😁
And what it means to be part of a rich and iconic cricketing legacy ✨
WATCH 🎥 🔽 - By @mihirlee_58 | #RRvCSK | @rajasthanroyals | @ChennaiIPLpic.twitter.com/gJr3iltpjE
किसने जीता मैच?
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच हार गई. राजस्थान रॉयल्स ने CSK को हराकर IPL 2025 की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस बड़ी सीरीज से पहले IPL में फ्लॉप हुए रोहित और यशस्वी, बढ़ सकती है टीम इंडिया की टेंशन