IPL 2025: आईपीएल 2025 के इस सीजन में कुछ भारतीय खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे. खासकर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म ने क्रिकेट फैंस को चिंता में डाल दिया है. ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग करते हैं, लेकिन आईपीएल में अब तक इनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलनी है, जिसकी सुरुआत 20 जून से होगी. पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा.लेकिन उससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनती जा रही है.
रोहित शर्मा पूरी तरह फ्लॉप
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह बिना खाता खोले डक पर आउट हो गए, वहीं दूसरे मैच में भी सिर्फ 8 रन बना पाए. यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि इंग्लैंड की पिचों पर बल्लेबाजों को नई गेंद से चुनौती का सामना करना पड़ता है. अगर रोहित अपनी फॉर्म में वापसी नहीं कर पाए, तो भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी कमजोर हो सकती है.
यशस्वी जायसवाल की लय भी खराब
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल भी इस आईपीएल में अभी तक फॉर्म में नहीं दिखे हैं. उन्होंने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद औसत रहा है. पहले तीन मैचों में उनके स्कोर 1, 29 और 4 रन रहे हैं. पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी से इस बार भी बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे. भारतीय टीम में वह टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं, ऐसे में उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन सकती है.
इंग्लैंड दौरे से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन
भारत को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे 5 टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और नई गेंद का सामना करना आसान नहीं होता. ऐसे में अगर रोहित और यशस्वी की फॉर्म में सुधार नहीं हुआ, तो टीम इंडिया को ओपनिंग के लिए नए ऑप्शन तलाशने पड़ सकते हैं.
इंग्लैंड की परिस्थितियों किसी भी टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी अहम होती है. इन कंडीशन में नई गेंद का सामना करना आसान नहीं होता है. विकेट जल्दी गिरने से बल्लेबाजी लाइनअप दबाव में आ सकता है. अगर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपनी फॉर्म में वापसी नहीं कर पाए, तो भारतीय टीम केएल राहुल या शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका दे सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 2 खिलाड़ी 300 के स्ट्राइक रेट से कर रहे हैं बल्लेबाजी, आईपीएल 2025 में गेंदबाजों का किया बुरा हाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले दो मैचों में लुटाए 109 रन, CSK के खिलाफ आर्चर का शानदार कमबैक, महज 13 रन देकर चटकाया एक विकेट