IPL 2025: आईपीएल का नया संस्करण हर बार की तरह रोचक रहा है. 18वें संस्करण में कई सांसें रोक देने वाले मुकाबले देखने को मिले हैं. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. आईपीएल 2025 में एक शतक लगा है. वहीं मिचेल स्टार्क पांच विकेट चटकाने वाले फिलहाल इकलौते बॉलर हैं. दो खिलाड़ी अब तक ऐसे हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा है.
300 के स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी
IPL 2025 में दो खिलाड़ियों ने 300 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल और गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का नाम शामिल है. इन दोनों की ओर से इस सीजन विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली है. उनका स्ट्राइक रेट इसकी गवाही दे रहा है. अपनी धुआंधार पारियों के दौरान केएल और तेवतिया ने बहुत कम गेंदें खेली हैं.
केएल राहुल
बीते 30 मार्च को केएल राहुल आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे. दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराई थी. केएल ने बल्लेबाजी के दौरान ताबड़तोड़ शुरुआत की. दाएं हाथ के बैटर ने मोहम्मद शमी के एक ही ओवर में दो चौके व एक छक्का लगाया. हालांकि वह लंबी पारी नहीं खेल सके. जीशान अंसारी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले उन्होंने 5 गेंदों पर 300 के स्ट्राइक रेट से 15 रन जड़े.
राहुल तेवतिया
गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने भी ये कारनामा किया है. आईपीएल 2025 में उन्हें एक दफा बल्लेबाजी का मौका मिला. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. हालांकि अगली ही बॉल पर वह रन आउट हो गए.
दो गेंदें खेलकर तेवतिया ने 300 के स्ट्राइक रेट से 6 रन ठोके. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे मुकाबले में वह बिना एक भी बॉल खेले नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर रन आउट हो गए. ये खिलाड़ी दोनों मैचों में दुर्भाग्यशाली रहे और एक ही तरह से अपना विकेट गंवाया..
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ठीक ठाक रहा संजू सैमसन का प्रदर्शन, तीन मैचों में कुल इतने रन ठोके
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उन्हें और खुलकर खेलना चाहिए' राहुल त्रिपाठी लगातार तीसरी बार रहे फ्लॉप, कप्तान ने दी बड़ी सलाह
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अगले मैच से बाहर होंगे ऋतुराज गायकवाड़? CSK कैप्टन की इंजरी पर अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस दिन अपना अगला मैच खेलेगी सीएसके, दूसरी जीत की होगी तलाश, सामने खड़ी होगी ये टीम