IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खिलाड़ियों की खराब फॉर्म चिंता का सबब बन गई है. इसमें ओपनर राहुल त्रिपाठी का भी नाम शामिल है. 34 वर्षीय खिलाड़ी तीन मैचों में लगातार तीन बार सस्ते में आउट हो गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. साथ ही उन्हें एक-एक रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उन्हें बड़ी सलाह दी.
राहुल त्रिपाठी का खराब फॉर्म
IPL 2025 में राहुल त्रिपाठी ने अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में वह तीन गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. वहीं दूसरे मुकाबले में आरसीबी के विरुद्ध दाएं हाथ के बैटर अपने खाते में महज 5 ही रन जोड़ सके.
इस दौरान उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीते दिन हुए तीसरे मैच में ये खिलाड़ी सीएसके के लिए 19 बॉल पर 23 रनों का ही योगदान दे सके. तीन मैचों में अब उनके नाम कुल 30 रन दर्ज है.
कप्तान से मिली बड़ी सलाह
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने राहुल त्रिपाठी को लेकर एक बात कही. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने अनुभवी बल्लेबाज को खुलकर खेलने की सलाह दी. उनका कहना था कि राहुल इसी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा, "राहुल आक्रामक भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं. और उन्हें खुलकर खेलना चाहिए."
अगले मैच में हो सकते हैं ड्रॉप
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में सीएसके राहुल त्रिपाठी को बाहर कर सकती है. उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. त्रिपाठी चेन्नई को अच्छी शुरुआत देने में लगातार असफल रहे हैं. ऐसे में पांच बार की चैंपियन अपने अंतिम-11 में अहम बदलाव कर सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस दिन अपना अगला मैच खेलेगी सीएसके, दूसरी जीत की होगी तलाश, सामने खड़ी होगी ये टीम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs KKR मैच में इन्हें बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा MI vs KKR का पहला मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी? आंकड़े दे रहे इस टीम का साथ