MI vs KKR Head to Head Record: IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. तो आइए आपको इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं और समझने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है.
कोलकाता vs मुंबई हेड टू हेड रिकॉर्ड (KKR vs MI Head to Head Record)
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच अब तक आईपीएल में कुल 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें 23 मैच मुंबई ने जीते हैं, जबकि 11 मुकाबले केकेआर के नाम रहे हैं. देखा जाए तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन KKR को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
बैक टू बैक दोनों मैच हारकर आ रही है मुंबई इंडियंस
KKR के साथ खेला जाने वाला मैच मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेलने वाली है. इससे पहले मुंबई 2 मैच खेल चुकी है और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. पहले चेन्नई सुपर किंग्स और फिर गुजरात टाइटंस ने MI को मात दी. मगर, अब मुंबई इस सीजन अपने घर पर पहला मैच खेलने वाली है, इसलिए कहीं ना कहीं मैच में उनका पलड़ा भारी होता दिख रहा है.
KKR जीतकर आ रही है पिछला मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 में 2 मैच खेल चुकी है. जहां उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन की पहली जीत अपने नाम की थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले अनिकेत वर्मा? अब तक नहीं खेला है एक भी डोमेस्टिक मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के नियमों के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रहे हैं हार्दिक, अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कर दी बड़ी गलती