IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अच्छी खबर है. संजू सैमसन अगले मैच में कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे. पंजाब किंग्स के खिलाफ चौथे मुकाबले में ये विकेटकीपर बैटर अपनी पुरानी भूमिका में लौटेंगे. उंगली की चोट के चलते वह पहले तीन मैच इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे. इस दौरान संजू के बल्ले से कुछ अच्छी पारियां देखने को मिली. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई 66 रनों की पारी उसमें शामिल है.
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आंकड़े
IPL 2025 के अपने पहले मैच में संजू सैमसन ने 66 रन ठोके. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 37 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके व 4 छक्के निकले. वहीं संजू का स्ट्राइक रेट 178.37 का रहा. केकेआर के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 13 रनों का योगदान दिया.
11 गेंदों की इस इनिंग में दो चौके शामिल रहे. सीएसके के विरुद्ध तीसरे मैच में संजू के बैट से 16 बॉल पर 20 रनों की पारी निकली. उन्होंने एक चौका व एक छक्का जड़ा. तीन मैचों को मिलाकर उनके नाम अब कुल 99 रन दर्ज है.
कप्तान के तौर पर होगी वापसी
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अपना चौथा मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. 18 मार्च को ये मुकाबला खेला जाएगा. मुल्लांपुर का मैदान इसकी मेजबानी करने वाला है. राजस्थान के लिए इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. उनकी अगुवाई में यह टीम पिछले सीजन प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही थी. ऐसे में टीम को इस खिलाड़ी से एक बार फिर काफी अपेक्षाएं रहेंगी.
9वें पायदान पर राजस्थान
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. साथ ही उन्होंने दो अंक भी हासिल किए. प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल ये टीम 9वें पायदान पर मौजूद है. तीन मैचों में एक जीत व दो हार के साथ RR के कुल दो अंक हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अगले मैच से बाहर होंगे ऋतुराज गायकवाड़? CSK कैप्टन की इंजरी पर अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस दिन अपना अगला मैच खेलेगी सीएसके, दूसरी जीत की होगी तलाश, सामने खड़ी होगी ये टीम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs KKR मैच में इन्हें बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा MI vs KKR का पहला मैच