IPL 2025: पहले दो मैचों में लुटाए 109 रन, CSK के खिलाफ आर्चर का शानदार कमबैक, महज 13 रन देकर चटकाया एक विकेट

IPL 2025: जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे. सीएसके के खिलाफ उन्होंने शानदार कमबैक किया. राजस्थान के तेज गेंदबाज काफी किफायती रहे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Before csk match Jofra Archer gave away 109 runs in just 39 deliveries

IPL 2025: पहले दो मैचों में लुटाए 109 रन, CSK के खिलाफ आर्चर का शानदार कमबैक, महज 13 रन देकर चटकाया एक विकेट Photograph: (X)

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज करने में सफल रही. इसका श्रेय उनके बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी जाता है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने रचिन रविंद्र को शून्य पर चलता किया. पहले दो मैचों में महंगे साबित हुए आर्चर ने इस मुकाबले में कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने एक-एक रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को तरसा दिया.

Advertisment

CSK के खिलाफ चमके आर्चर

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपना तीसरा मैच सीएसके के खिलाफ खेलने उतरी थी. पहले खेलकर इस टीम ने 182 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई को पहला झटका जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने दिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रचिन रविंद्र का शिकार किया. पहला ओवर मेडन रहा. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने महज एक रन खर्चे.

दो ओवर में जोफ्रा ने केवल एक ही रन दिए. उनके तीसरे ओवर में 12 रन आए. इंग्लिश पेसर ने पावरप्ले में तीन ओवर डाले. इसमें उन्होंने 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया. कप्तान रियान पराग ने उन्हें इसके बाद बॉलिंग नहीं दी.

पहले दो मैचों में महंगे साबित हुए

18वें संस्करण के पहले दो मुकाबले जोफ्रा आर्चर के लिए अच्छे नहीं रहे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 76 रन दे दिए. साथ ही उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी. केकेआर के खिलाफ दूसरे मुकाबले में राजस्थान के बॉलर ने 2.3 ओवर में 33 रन लुटाए. वहीं लगातार दूसरी बार वह विकेट चटकाने में नाकाम साबित हुए. 

कुछ इस प्रकार है उनका रिकॉर्ड

जोफ्रा आर्चर ने 2018 आईपीएल के दौरान डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह कुल 43 मैच खेल चुके हैं. जिसमें रफ्तार के सौदागर ने 49 विकेट अपने नाम किए. 15 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इंग्लैंड के खिलाड़ी का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उन्हें और खुलकर खेलना चाहिए' राहुल त्रिपाठी लगातार तीसरी बार रहे फ्लॉप, कप्तान ने दी बड़ी सलाह

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अगले मैच से बाहर होंगे ऋतुराज गायकवाड़? CSK कैप्टन की इंजरी पर अपडेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस दिन अपना अगला मैच खेलेगी सीएसके, दूसरी जीत की होगी तलाश, सामने खड़ी होगी ये टीम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs KKR मैच में इन्हें बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी

IPL 2025 ipl Jofra Archer rajasthan-royals csk RR vs CSK
      
Advertisment