IPL 2025: आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह इस सीजन के पहले मैच में RCB के खिलाफ कुछ कमाल नहीं कर सके थे. वहीं RR के खिलाफ मैच में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला.
ऐसे में तीसरे मैच में रिंकू सिंह से KKR की टीम को काफी उम्मीदें होगी. वहीं एमआई के खिलाफ इस मैच में रिंकू सिंह कुछ रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं.
छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रिंकू सिंह
बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) टी20 क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे करने के बेहद करीब हैं. वो टी20 में अब तक 146 छक्के जड़ चुके हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह 4 छक्के लगा देते हैं तो वो T20 क्रिकेट में 150 छक्के पूरे कर लेंगे. MI के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह के लिए ये काम करना उतना मुस्किल भी नहीं होगा कि वानखेड़े के मैदान पर छक्कों की खूब बारिश होती है. ऐसे में रिंकू सिंह को इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो वो ये कारनामा कर सकते हैं.
IPL 2025 में पूरे कर सकते हैं 1000 आईपीएल रन
IPL 2025 के लिए KKR ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया है. ऐसे में इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को उनसे उम्मीदें भी काफी होंगी. रिंकू सिंह की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 48 आईपीएल मैचों की 41 पारियों में 905 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका औसत 30.16 और स्ट्राइट रेट 142.96 का रहा है. वहीं टी20 क्रिकेट में रिंकू सिंह 3027 से ज्यादा रन अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका हाईस्कोर 79 रन का रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs KKR मैच में किसी बल्लेबाज ने नहीं किया ये कारनामा, अब रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दो मैचों में लगातार 2 बार रन आउट हो चुके हैं ये खिलाड़ी, एक बार तो बिना कोई बॉल खेले ही लौटे पवेलियन