IPL 2025: दो मैचों में लगातार 2 बार रन आउट हो चुके हैं ये खिलाड़ी, एक बार तो बिना कोई बॉल खेले ही लौटे पवेलियन

IPL 2025: क्रिकेट में एक बल्लेबाज कई तरीकों से आउट हो सकता है. हालांकि आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी बार-बार रन आउट होना चुन रहे हैं. लगातार दो मैचों में उन्होंने इसी तरह अपना विकेट गंवाया.

IPL 2025: क्रिकेट में एक बल्लेबाज कई तरीकों से आउट हो सकता है. हालांकि आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी बार-बार रन आउट होना चुन रहे हैं. लगातार दो मैचों में उन्होंने इसी तरह अपना विकेट गंवाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rahul Tewatia got run out twice in two matches of the IPL 2025

IPL 2025: दो मैचों में लगातार 2 बार रन आउट हो चुके हैं ये खिलाड़ी, एक बार तो बिना कोई बॉल खेले ही लौटे पवेलियन Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 11 मुकाबलों में कई रिकॉर्ड बने हैं. साथ ही पुराने ध्वस्त भी हुए. इस दौरान एक खिलाड़ी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया. जिसे कोई भी प्लेयर कभी नहीं तोड़ना चाहेगा. दरअसल वह 18वें सीजन के पहले दो मैचों में लगातार दो बार रन आउट हुए. गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया दोनों बार दुर्भाग्यशाली साबित हुए. एक मैच में तो ये खिलाड़ी बिना कोई बॉल खेले ही पवेलियन लौट गए. 

Advertisment

राहुल तेवतिया का शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2025 में राहुल तेवतिया उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाए हैं. अब तक खेले गए दो मैचों में वह लगातार दो बार रन आउट हो चुके हैं. दोनों ही बार वह नॉन स्ट्राइक पर मौजूद थे. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह की एक फुल टॉस गेंद को शेरफेन रदरफोर्ड ने सामने की तरफ शॉट लगाया. गेंद सीधी बॉलर के हाथ को छूकर विकेटों पर लगी. 

तेवतिया क्रीज से बाहर खड़े थे और इस तरह उन्हें रन आउट करार दिया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. क्रीज पर रदरफोर्ड ही खड़े थे. उन्होंने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला. इतने में राहुल तेवतिया रन लेने के लिए दौड़ पड़े. हालांकि हार्दिक पांड्या बड़ी फुर्ती से बॉल पर झपटे, उन्होंने बॉल नॉन स्ट्राइक एंड की विकेटों पर दे मारी. तेवतिया ने वापस क्रीज में लौटने का प्रयास किया मगर वह लाइन से पीछे रह गए. 

अब तक ऐसा रहा है बल्ले से प्रदर्शन

राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2025 में अब तक दो मैच खेले हैं. पंजाब के विरुद्ध पहले मुकाबले में बाएं हाथ के बैटर दो गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. हालांकि वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. मुंबई इंडियंस के साथ दूसरे मैच में तेवतिया खाता भी नहीं खोल सके. इस मैच में वह बिना कोई बॉल खेले रन आउट हो गए. 

आईपीएल के आंकड़ों पर एक नजर

2014 आईपीएल में डेब्यू करने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अब तक कुल 95 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 135.15 के स्ट्राइक रेट से 1019 रन ठोके हैं. इसके अलावा 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने 32 विकेट भी चटकाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 2 खिलाड़ी 300 के स्ट्राइक रेट से कर रहे हैं बल्लेबाजी, आईपीएल 2025 में गेंदबाजों का किया बुरा हाल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले दो मैचों में लुटाए 109 रन, CSK के खिलाफ आर्चर का शानदार कमबैक, महज 13 रन देकर चटकाया एक विकेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ठीक ठाक रहा संजू सैमसन का प्रदर्शन, तीन मैचों में कुल इतने रन ठोके

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उन्हें और खुलकर खेलना चाहिए' राहुल त्रिपाठी लगातार तीसरी बार रहे फ्लॉप, कप्तान ने दी बड़ी सलाह

IPL 2025 ipl Gujarat Titans GT Rahul Tewatia Gujarat titans rahul tewatia
      
Advertisment