LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स के इन 3 बल्लेबाजों को रोकना LSG के लिए नहीं होगा आसान, इकाना में मचा सकते हैं धमाल

LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी. इस मैच में PBKS के 3 खिलाड़ी LSG की गेंदबाजों की टेंशन बन सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer LSG vs PBKS

LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स के इन 3 बल्लेबाजों को रोकना LSG के लिए नहीं होगा आसान (Image Source - ANI)

LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक एक मैच खेला और उसमें जीत हासिल की. अब दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में उतरेंगी. इस मैच में पंजाब किंग्स के 3 बल्लेबाज LSG के गेंदबाजों की परेशानी बढ़ा सकते हैं.

Advertisment

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने अब तक एक सिर्फ मुकाबले खेला है, जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ था. इस मैच में PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. अय्यर ने 42 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए थे. अय्यर पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. LSG के खिलाफ मैच में भी वो कमाल कर सकते हैं.

शशांक सिंह (Shashank Singh)

आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में गुजरात टाइंटस के खिलाफ शशांक सिंह ने विस्फोटक पारी खेली थी. शशांक ने 16 गेंदों पर ही 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से6 चौका और 2 छक्का निकला था. शशांक सिंह पंजाब किंग्स के लिए IPL 2024 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. इस सीजन भी वो PBKS के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.

प्रियांश आर्य (Priyansh Arya)

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य को डेब्यू का मौका दिया. अपने डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया. प्रियांश आर्य ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में ओपनिंग करते हुए 23 गेंद पर 47 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे. प्रियांश लखनऊ सुपर जाइट्ंस के खिलाफ मुकाबले में कमाल कर सकते हैं. IPL 2025 में ये युवा बल्लेबाज PBKS के लिए अहम साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KKR के खिलाफ जीतकर MI ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी आईपीएल की पहली टीम

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: डेब्यू मैच में ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अश्विनी कुमार ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर

IPL 2025 Shashank Singh shreyas-iyer punjab-kings LSG vs PBKS ipl-news-in-hindi
      
Advertisment