IPL 2025: डेब्यू मैच में ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अश्विनी कुमार ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू करने वाले 23 साल के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिया है, जिसे आईपीएल के इतिहास में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ashwani Kumar IPL

IPL 2025: डेब्यू मैच में ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अश्विनी कुमार ने रच दिया इतिहास (Image - Social Media)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 12वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 23 साल के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया. इस गेंदबाज ने अपने डेब्यू में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. अश्विनी कुमार ने वो कर दिया है जो आईपीएल के इतिहास में अब तक किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया था.

Advertisment

अश्विनी कुमार ने IPL डेब्यू मैच में ही रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी का चौथा ओवर हार्दिक ने अश्विनी कुमार को सौंपा. अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर अश्विनी कुमार ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को बोल्ड आउट किया. 

इसके बाद अश्विनी ने रिंकू सिंह को चलता किया. फिर मनीष पांडे को अपना शिकार बनाया. इसके बाद आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा. इस तरह Ashwani Kumar ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट चटकाए. इसी के साथ आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले अश्विनी कुमार पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में MI ने 30 लाख में खरीदा

मुंबई इंडियंस वो टीम है जो प्रतिभाओं को पहचानती है और उन्हें मौका देती है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने पंजाब के लिए  घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अश्विनी कुमार को 30 लाख रुपये में खरीदा था. इस गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में पंजाब के लिए डेब्यू किया. इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सबसे पहले शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट, पंजाब के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं थी. उन्होंने BLV ब्लास्टर्स के लिए खेला था. इस टूर्नामेंट में 36 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: रोहित-अय्यर-सूर्या-जायसवाल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते, अगर मुंबई के सभी खिलाड़ी होते MI का हिस्सा, ऐसा होता स्कवॉड

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से बदल जाएगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

IPL 2025 mumbai-indians Ashwani Kumar mi vs kkr ipl-news-in-hindi
      
Advertisment