IPL 2025: KKR के खिलाफ जीतकर MI ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी आईपीएल की पहली टीम

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने आखिरकार लगातार 2 हार के बाद जीत का खाता खोल लिया है. KKR के खिलाफ मिली जीत के साथ ही मुंबई ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने आखिरकार लगातार 2 हार के बाद जीत का खाता खोल लिया है. KKR के खिलाफ मिली जीत के साथ ही मुंबई ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mumbai indians made record against kkr Most wins against an opponent at a venue in ipl history

mumbai indians made record against kkr Most wins against an opponent at a venue in ipl history Photograph: (ANI)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ मुंबई ने इस सीजन अपना जीत का खाता भी खोल लिया है. ये जीत मुंबई की अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर आई है. इसी के साथ मुंबई ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल में एक वेन्यू पर किसी एक ही विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है.

Advertisment

वानखेड़े में KKR के खिलाफ 10वीं जीत

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 12वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. अपने होम ग्राउंड पर मुंबई ने KKR को चारों खाने चित्त करके 8 विकेट से एक अहम जीत दर्ज की. ये मुंबई की इस सीजन की पहली जीत है और वानखेड़े स्टेडियम में KKR के खिलाफ 10वीं जीत है. इसी के साथ मुंबई इंडियंस एक वेन्यू पर किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है.

आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर किसी एक ही विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमें:-

10 - वानखेड़े में एमआई बनाम केकेआर*

9 - कोलकाता में केकेआर बनाम पीबीकेएस

8 - वानखेड़े में एमआई बनाम आरसीबी

8 - बेंगलुरु में एमआई बनाम आरसीबी

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

24 - एमआई बनाम केकेआर*

21 - सीएसके बनाम आरसीबी

21 - केकेआर बनाम पीबीकेएस

20 - एमआई बनाम सीएसके

20 - केकेआर बनाम आरसीबी

अंक तालिका में सुधरी मुंबई की हालत

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 1 मैच जीत सकी है और 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, KKR के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई की टीम अंक तालिका में 5वें नंबर पर आ गई है. वहीं, KKR 10वें नंबर पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने ढूंढ निकाले 3 हीरे, शुरुआती 3 मैचों में डेब्यू करते हुए छाए ये युवा गेंदबाज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित-अय्यर-सूर्या-जायसवाल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते, अगर मुंबई के सभी खिलाड़ी होते MI का हिस्सा, ऐसा होता स्कवॉड

ये भी पढ़ें: MI vs KKR: डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान को किया आउट, मुंबई इंडियंस को मिला नया स्टार पेसर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 युवा भारतीय ओपनर रहे हैं फ्लॉप, नहीं बना पाए हैं ज्यादा रन, हो सकते हैं टीम से बाहर

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025
      
Advertisment