/newsnation/media/media_files/2025/03/31/DSStIEEdLwuPSsshMcjh.jpg)
MI vs KKR: डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान को किया आउट, मुंबई इंडियंस को मिला नया स्टार पेसर (Image Source- Social Media)
MI vs KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच वानखेड़े में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के हार्दिक पांड्या के फैसला को मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सही साबित किया. पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने KKR के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन को चलता किया. इसके बाद दीपक चाहर ने क्विंटन डिकॉक को पवेलियन भेजा. वहीं अपने डेब्यू आईपीएल मैच के पहले ही गेंद पर 23 साल के अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने विकेट लेकर सनसनी मचा दी.
Ashwani Kumar ने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर मचाया धमाल
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में 23 साल के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार कोडेब्यू करने का मौका दिया. इस मैच का चौथा ओवर हार्दिक ने अश्विनी कुमार को सौंपा. अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर अश्विनी कुमार ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को बोल्ड आउट किया. रहाणे7 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए.
The feeling of your first #TATAIPL wicket 😊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
Ashwani Kumar with a dream start as he picks up Ajinkya Rahane ✨
#MI could not have asked for a better start 👌#KKR 41/4 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#MIvKKRpic.twitter.com/sPOTN5qpW2
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में MI ने 30 लाख में खरीदा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अश्विनी कुमार को 30 लाख रुपये में खरीदा था. अश्विनी पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में पंजाब के लिए डेब्यू किया. इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सबसे पहले शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट, पंजाब के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं थी. उन्होंने BLV ब्लास्टर्स के लिए खेला था. इस टूर्नामेंट में 36 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.
यह भी पढ़ें: Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान को इस भारतीय गेंदबाज से लगता है डर, सामना नहीं करना चाहते
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK पर जीत के बाद बढ़ी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की मुसीबत, मिली ये कड़ी सजा