IPL 2025: CSK पर जीत के बाद बढ़ी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की मुसीबत, मिली ये कड़ी सजा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 30 मार्च को गुवाहाटी में शाम का मुकाबला आरआर और सीएसके बीच खेला गया. इस मैच में आरआर ने जीत हासिल की थी. मैच के बाद रियान पराग से जुड़ी एक खबर आई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rajasthan Royals captain Riyan Parag fined 12 lakh for slow over rate against CSK in IPL 2025

IPL 2025: CSK पर जीत के बाद बढ़ी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की मुसीबत, मिली ये कड़ी सजा (Image-ANI)

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत साधारण रही है. सीजन के शुरुआती 3 मैचों में नियमित कप्तान संजू सैमसन की जगह टीम की कप्तानी रियान पराग को सौंपी गई थी. गुवाहाटी रियान पराग का होम ग्राउंड है जहां आरआर ने अपना दूसरा और तीसरा मैच खेला. एसआरएच के खिलाफ सीजन का अपना पहला मैच गंवाने वाली आरआर सीजन के दूसरे मैच में अपने होम ग्राउंड में केकेआर से भी शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन 30 मार्च को सीएसके के खिलाफ आरआर ने जीत दर्ज की. बतौर कप्तान रियान पराग की ये पहली जीत थी. जीत से उत्साहित नजर आ रहे रियान पराग को एक बड़ा झटका लगा है.

Advertisment

पराग को मिली कड़ी सजा

आरआर ने सीएसके को 30 मार्च को बेशक हरा दिया लेकिन टीम निश्चित समय अवधि में अपने 20 ओवर पूरे नहीं कर सकी. धीमी ओवर रेट की वजह से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. इस जुर्माने ने सीएसके पर जीत का जश्न मना रहे पराग की खुशी कम कर दी है. 

ऐसा रहा था पराग का प्रदर्शन

रियान पराग ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 28 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 37 रन बनाए थे. उन्होंने गेंदबाजी नहीं की लेकिन फिल्डिंग के दौरान शिवम दुबे का बेहतरीन कैच पकड़ा. इस कैच ने ही मैच का पलड़ा आरआर की तरफ झुका दिया. 

ऐसा रहा मैच 

आरआर ने पहले बैटिंग करते हुए नितीश राणा के 81 और रियान पराग के 37 रन की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे. सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और मैच 6 रन से हार गई. आरआर के लिए वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट लिए.   

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'सपने सच होते हैं', विराट कोहली ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: वानखेड़े में रिंकू सिंह मचा सकते हैं धमाल, MI vs KKR मैच में बड़ा कारनामा करने का मौका

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: MI vs KKR मैच में किसी बल्लेबाज ने नहीं किया ये कारनामा, अब रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका

ये भी पढ़ें- IPL 2025: दो मैचों में लगातार 2 बार रन आउट हो चुके हैं ये खिलाड़ी, एक बार तो बिना कोई बॉल खेले ही लौटे पवेलियन

rajasthan-royals riyan parag csk IPL 2025 RR vs CSK
      
Advertisment