Virat Kohli: 'सपने सच होते हैं', विराट कोहली ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का नाम दुनिया के सफलतम क्रिकेटर में शुमार किया जाता है. कोहली फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी उपलब्धि पर बयान दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Dreams do come true I never thought would be here said Virat Kohli

Virat Kohli: 'सपने सच होते हैं', विराट कोहली ने दिया दिल छू लेने वाला बयान (Image-ANI)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सर्वाधिक सफल और लोकप्रिय क्रिकेटर्स में से एक हैं. इसके लिए कोहली ने कड़ी मेहनत की है और अब भी वे प्रदर्शन और फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हैं. फिलहाल आईपीएल में व्यस्त कोहली ने अपनी उपलब्धि पर बड़ा बयान दिया है.  

Advertisment

सपने सच होते हैं

विराट कोहली ने हाल में एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उनसे सवाल हुआ कि आप अपनी यात्रा को एक शब्द में व्यक्त करें. विराट ने कहा, 'मैं एक शब्द में तो कुछ नहीं कह सकता लेकिन ईमानदारी से कहूं तो सपने सच होते हैं. मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मैं जहां हूं वहां पहुंच पाउंगा. ये सपनों के सच होने जैसा ही है.' 

कड़ी मेहनत से हासिल की सफलता

भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट की प्रधानता है. इस देश के करोड़ों बच्चे क्रिकेट खेलते हैं और सभी का सपना भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना होता है. लेकिन ये बेहद कठिन है. कुछ क्रिकेटर अगर मेहनत के दम पर टीम इंडिया में पहुंच भी जाते हैं तो लंबे समय के लिए टिके रहना उनके लिए मुश्किल होता है. लेकिन विराट ने न सिर्फ टीम में जगह बनाई बल्कि अपनी मेहनत और प्रदर्शन के दम पर एक दशक से अधिक समय से टीम का अहम हिस्सा हैं. लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे हैं. 36 साल की उम्र में भी अगर फिटनेस और प्रदर्शन के मामले में विराट युवा क्रिकेटर्स पर भारी पड़ रहे हैं तो ये उनकी कठिन मेहनत का ही नतीजा है. 

क्रिकेट के किंग हैं कोहली

कोहली ने पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक और रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. फॉर्मेट कोई भी हो उनका बल्ला समान भाव से चलता है. विपरीत परिस्थितियों से भारत को दर्जनों बार निकालकर उन्होंने जीत दिलाई है. ऐसा उदाहरण भारतीय क्रिकेट या फिर अंतरराष्ट्रीय में बेहद कम है. यही वजह है कि कोहली को किंग कोहली कहा जाता है. उन्होंने एक क्रिकेटर के रुप में जो सफलता हासिल की है वो युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है और सपने की तरह है. ये भी कोहली की सफलता ही है.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: वानखेड़े में रिंकू सिंह मचा सकते हैं धमाल, MI vs KKR मैच में बड़ा कारनामा करने का मौका

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: MI vs KKR मैच में किसी बल्लेबाज ने नहीं किया ये कारनामा, अब रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका

ये भी पढ़ें- IPL 2025: दो मैचों में लगातार 2 बार रन आउट हो चुके हैं ये खिलाड़ी, एक बार तो बिना कोई बॉल खेले ही लौटे पवेलियन

ये भी पढ़ें-  Jofra Archer: इतने दिनों बाद जोफ्रा आर्चर ने IPL में लिया विकेट, लंबा इंतजार हुआ खत्म

Virat Kohli virat kohli news in hindi
      
Advertisment