Jofra Archer: क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है कि गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद विकेट नहीं ले पाता. लेकिन अगर कोई गेंदबाज 699 दिनों तक कोई विकेट न ले, तो यह हैरानी की बात है. राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर के साथ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के रचिन रवींद्र को शून्य पर आउट कर आखिरकार यह लंबा इंतजार खत्म किया. इस विकेट के लिए उन्हें करीब दो साल का वक्त लग गया.
कब लिया था आखिरी विकेट?
जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में अपना पिछला विकेट 30 अप्रैल 2023 को मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए लिया था. तब उन्होंने जेसन होल्डर को आउट किया था. इसके बाद वह IPL 2023 के अगले दो मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाए थे. फिर उन्होंने चोट और वर्कलोड की वजह से IPL 2024 से नाम वापस ले लिया था.
इसके बाद IPL 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. उम्मीद थी कि वह दमदार वापसी करेंगे, लेकिन पहले दो मैचों में वह कोई विकेट नहीं ले सके. अब जाकर CSK के खिलाफ उन्होंने 699 दिनों के बाद अपना पहला आईपीएल विकेट लिया.
IPL 2025 की खराब शुरुआत
जोफ्रा आर्चर के लिए यह सीजन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है. पहले ही मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 76 रन दे दिए. इस खराब प्रदर्शन के कारण वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज भी बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2024 में 4 ओवर में 73 रन दिए थे.
क्या अब आर्चर लय में लौटेंगे?
जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज से उम्मीद की जाती है कि वह टीम के लिए मैच विनर साबित होंगे. राजस्थान रॉयल्स ने उन पर 12.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ऐसे में उन पर दबाव भी ज्यादा रहेगा. अब देखना होगा कि यह विकेट लेने के बाद वह अपने लय में लौट पाते हैं या नहीं. राजस्थान के फैंस को उम्मीद होगी कि आगे के मैचों में वह और भी बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिल गया दूसरा सुनील नरेन, पहले ही मैच में टीम को दिलाई जीत, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर