IPL 2025: 5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम ने भारतीय क्रिकेट को कई सुपरस्टार प्लेयर्स दिए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला और कुछ तो अभी भी टीम की शान बढ़ा रहे हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. आईपीएल 2025 में भी ये टीम ऐसे-ऐसे युवा खिलाड़ी तलाशकर लाई है, जो एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहे हैं.
एक बार फिर मुंबई इंडियंस के स्काउट ने साबित कर दिया है कि उन्होंने हीरे जैसे खिलाड़ी तलाशे हैं, जो मुंबई को उसकी 6वीं ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. अभी तक मुंबई ने सिर्फ 3 मैच खेले हैं और इसमें ही 3 युवा स्टार सामने आ चुके हैं. आइए आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खूब महफिल लूटी.
विग्नेश पुथुर
मुंबई इंडियंस ने 24 साल के विग्नेश पुथुर को 30 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. विग्नेश को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला, जहां आते ही ये खिलाड़ी छा गया. पुथुर ने अपने पहले आईपीएल स्पेल में चेन्नई सुपर किंग्स के 3 बल्लेबाजों को चलता किया. पुथुर के इस प्रदर्शन के बाद खुद सूर्यकुमार यादव ने भी उनकी तारीफ की थी और कहा था कि उनके स्काउट्स 10 महीनों तक ऐसे ही युवाओं को तलाशते हैं.
सत्यनारायण राजू
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने सत्यनाराय राजू को भी डेब्यू कैप दी थी. जहां, उन्होंने सिर्फ 1 ओवर फेंका था. फिर दूसरे मैच में इस गेंदबाज ने 3 ओवर फेंके और 1 विकेट लिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजू ने 20वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे, जिसके बाद हर तरफ उनकी सराहना हुई.
अश्विनी कुमार
मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 में अपनी रफ्तारभरी गेंदों से अश्विनी कुमार ने खासा प्रभावित किया. पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस तेज गेंदबाज को मुंबई ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. अश्विनी आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: डेब्यू मैच में ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अश्विनी कुमार ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित-अय्यर-सूर्या-जायसवाल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते, अगर मुंबई के सभी खिलाड़ी होते MI का हिस्सा, ऐसा होता स्कवॉड
ये भी पढ़ें: MI vs KKR: डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान को किया आउट, मुंबई इंडियंस को मिला नया स्टार पेसर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 युवा भारतीय ओपनर रहे हैं फ्लॉप, नहीं बना पाए हैं ज्यादा रन, हो सकते हैं टीम से बाहर