IPL 2025: RCB के ये 3 गेंदबाज गुजरात टाइंटस के बल्लेबाजों की बढ़ा सकते हैं टेंशन, एक ऑस्ट्रेलियाई भी शामिल

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी में खेला जाएगा. इस मैच में RCB के 3 गेंदबाज कमाल कर सकते हैं.

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी में खेला जाएगा. इस मैच में RCB के 3 गेंदबाज कमाल कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB vs GT

IPL 2025: RCB के ये 3 गेंदबाज गुजरात टाइंटस के बल्लेबाजों की बढ़ा सकते हैं टेंशन, एक ऑस्ट्रेलियाई भी शामिल (Image Source - ANI)

RCB vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 का 14वां मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आरसीबी ने अब तक इस सीजन में 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है. अब गुजरात टाइंट्स को हराकर आरसीबी अपनी तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी. इस मैच में RCB के 3 गेंदबाज GT के बल्लेबाजों की सिरदर्द बन सकते हैं.

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

Advertisment

IPL 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में RCB ने भुवी को प्लेइंग 11 में शामिल किया. CSK के खिलाफ इस मैच में भुवी ने 3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट चटकाए थे. अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी आरसीबी की प्लेइंग 11 में भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया जा सकता है. भुवी GT के बल्लेबाजों को परेशान पावरप्ले और डेथ ओवर में परेशान कर चुके हैं.

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

आईपीएल 2025 के पहले मैच में जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. जबकि CSK के खिलाफ दूसरे मैच में और भी दमदार प्रदर्शन किया था. जोश हेजलवुड ने सीएसके के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जोश हेजलवुड एक बार भी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं.

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)

IPL 2025 के पहले ही मैच में KKR के खिलाफ क्रुणाल पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए थे. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वो कुछ खास नहीं किए थे, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में  पांड्या विरोधी टीम की मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं, क्योंकि चिन्नास्वामी की पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 27 करोड़ प्राइस, 3 मैचों में बनाए सिर्फ 17 रन, कैसे LSG को चैंपियन बनाएंगे ऋषभ पंत

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: GT के खिलाफ खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, 114.67 के औसत से बना दिए हैं इतने रन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: चिन्नास्वामी में मैच का रोमांच होगा दोगुना, जब आमने-सामने होंगे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 2 खिलाड़ी

IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league RCB vs GT bhuvneshwar kumar Indian Premier League 2025
Advertisment