/newsnation/media/media_files/2025/04/01/cQGKJnDvo1wcZaWd007E.jpeg)
IPL 2025: 27 करोड़ प्राइस, 3 मैचों में बनाए सिर्फ 17 रन, ऐसे कैसे LSG को चैंपियन बनाएंगे ऋषभ पंत (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी टीम और फैंस को काफी निराश किया है. वो लागातर तीसरे मैच में भी फ्लॉप रहे. इस सीजन का 13वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. LSG vs PBKS के इस मैच में पंत सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद उनके अब फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं.
IPL 2025 के 3 मैच में ऋषभ पंत ने बनाए सिर्फ 17 रन
IPL 2025 में ऋषभ पंत का बल्ला अब तक खामोश रहा है. पंत इस सीजन के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद दूसरे मैच में SRH के खिलाफ सिर्फ 15 रन बनाए थे. जबकि तीसरे मैच में ऋषभ पंत उस वक्त सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, जब उनकी टीम को उनकी जरूरत थी, क्योंकि PBKS के खिलाफ इस मैच में LSG की टीम 32 के स्कोर पर ही 2 बड़े विकेट गंवा चुकी थी. इस मैच में पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल ने पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Rishabh Pant in IPL 2025 so far:
— StarcyKKR (@StarcKKR) April 1, 2025
0(6) vs DC
15(15) vs SRH
2(5) vs PBKS today
The most expensive ₹27 crore fraud in IPL history. pic.twitter.com/PQbkflHwYy
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंत को 27 करोड़ की भारी करम में खरीदा था, लेकिन पंत LSG के भरोसे पर अब तक खरे नहीं उतरे हैं. इस सीजन पंत का बल्ला नहीं चला तो लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: GT के खिलाफ खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, 114.67 के औसत से बना दिए हैं इतने रन