RCB vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होने वाली है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है. इस मैदान पर ये आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला है. तो आइए आपको बताते हैं कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है और ये पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी या फिर गेंदबाजों की मददगार साबित होगी.
कैसी रहेगी चिन्नास्वामी की पिच?
चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2025 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. चिन्नास्वामी में बल्लेबाज आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं, क्योंकि इस मैदान की बाउंड्री छोटी है, जो बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर देती है.
टॉस जीतने वाली टीम करना चाहेगी चेज
इस मैदान पर कुल 95 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं, तो वहीं चेजिंग टीम ने 50 मैचों में बाजी मारी है. ऐसे में ये आंकड़े साफ बताते हैं कि इस मैच में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के आंकड़े
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल में कुल 91 मैच खेले गए हैं, जिसमें 44 मैच RCB ने जीते हैं, तो 43 मैचों में घरेलू मैदान पर बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 4 मैच बेनतीजे रहे हैं.
RCB ने जीते हैं 2 मैच
IPL 2025 में RCB की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई है. बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी. बैक टू बैक अपने दोनों मैच जीतकर ये टीम अंक तालिका में 4 अंकों के साथ नंबर-1 पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT के खिलाफ खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, 114.67 के औसत से बना दिए हैं इतने रन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चिन्नास्वामी में मैच का रोमांच होगा दोगुना, जब आमने-सामने होंगे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 2 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB मैच से पहले ऑटो रिक्शा में बेंगलुरु घूमने निकल पड़े जोस बटलर, खुद शेयर की फोटो
ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन है वो चौथा खिलाड़ी जो धोनी, रोहित और विराट की तरह 18 साल से खेल रहा आईपीएल