New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/01/hPoXdCyPkFjxRlcFp7Xl.jpg)
virat kohli rohit sharma ms dhoni Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
virat kohli rohit sharma ms dhoni Photograph: (social media)
IPL Record: आईपीएल 2025 रोमांचक अंदाज आ बढ़ रहा है. एक बार फिर कई रिकॉर्ड बन रहे हैं, तो कई टूट रहे हैं. इसी बीच एक दिलचस्प रिकॉर्ड सामने आया है, जो हम आपको बताने वाले हैं. इस सीजन सिर्फ 4 ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो 2008 से ही एक्शन में हैं और लगातार हर सीजन में खेलते आ रहे हैं.
2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी, जहां सभी टीमों ने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को खरीदकर स्क्वाड में शामिल किया था. तब एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने, विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा को डेक्कन चार्जर्स ने खरीदकर अपने साथ जोड़ा था.
रोहित 2011 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने और आते ही वह छा गए. वहीं, एमएस धोनी वैसे तो 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. मगर, 2016-17 में जब CSK पर बैन लगा था, तब माही राइजिंग पुणे सुपरजांयट्स का हिस्सा थे. लेकिन, जैसे ही 2018 में फ्रेंचाइजी की वापसी हुई, वैसे ही माही अपनी पुरानी टीम के साथ जुड़ गए.
इसके अलावा विराट कोहली लिस्ट में शामिल तीसरे खिलाड़ी हैं और वह 2008 से अब तक एक ही फ्रेंचाइजी यानि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं और वह लगातार 18 सीजन तक एक ही टीम से खेलने वाले आईपीएल के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे इस लिस्ट में शामिल चौथे खिलाड़ी हैं, जो 2008 से अब तक हर सीजन में कम से कम एक मैच तो खेलकर आ ही रहे हैं. मनीष ने 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहते हुए अब एक बार फिर कोलकाता का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा है ऋषभ पंत का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ा रहे हैं टेंशन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को जीत के बावजूद इन 3 कमियों पर करना होगा काम, आने वाले मैचों में खड़ी कर सकते हैं परेशानी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने ढूंढ निकाले 3 हीरे, शुरुआती 3 मैचों में डेब्यू करते हुए छाए ये युवा गेंदबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैंने दोपहर में कुछ नहीं खाया', डेब्यू पर 4 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले अश्विनी कुमार ने दिया ऐसा बयान