IPL 2025 LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा है ऋषभ पंत का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ा रहे हैं टेंशन

LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत लगातार 2 मैच में फेल हो चुके हैं. आइए जानते हैं पंजाब के खिलाफ आईपीएल में उनका रिकॉर्ड कैसा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
LSG vs PBKS

LSG vs PBKS Photograph: (ANI)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. दोनों ही टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में मैदान पर उतरने वाली हैं. ये मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में होने वाला है, जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंचकर प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं.

Advertisment

पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड?

ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स के खिलाफ कुल 14 मैच खेले हैं, जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 121.47 की स्ट्राइक रेट और 16.50 के औसत से 198 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से ना तो एक शतक आया है और ना ही अर्धशतक. ऐसे में अब ऋषभ पंत के ये रिकॉर्ड्स कहीं ना कहीं अब लखनऊ की चिंता बढ़ा रहे होंगे. हालांकि, कप्तान पंत पूरी कोशिश करेंगे की वह फॉर्म में वापसी लौटकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दें.

पिछले 2 मैच में फ्लॉप रहे हैं ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा और फिर उन्हें टीम की कमान सौंपी. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके पंत इस सीजन अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. पहले मैच में वह 6 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. तो वहीं, दूसरे मैच में वह 15 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में अब लखनऊ को अगले मैच में अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित-अय्यर-सूर्या-जायसवाल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते, अगर मुंबई के सभी खिलाड़ी होते MI का हिस्सा, ऐसा होता स्कवॉड

ये भी पढ़ें: MI vs KKR: डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान को किया आउट, मुंबई इंडियंस को मिला नया स्टार पेसर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 युवा भारतीय ओपनर रहे हैं फ्लॉप, नहीं बना पाए हैं ज्यादा रन, हो सकते हैं टीम से बाहर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के खिलाफ जीतकर MI ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी आईपीएल की पहली टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league IPL 2025 ipl
      
Advertisment