IPL 2025: 'मैंने दोपहर में कुछ नहीं खाया', डेब्यू पर 4 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले अश्विनी कुमार ने दिया ऐसा बयान

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने आते ही तहलका मचा दिया है. हर तरफ बस इन्हीं की चर्चा है. आइए बताते हैं अश्विनी ने क्या-क्या कहा.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने आते ही तहलका मचा दिया है. हर तरफ बस इन्हीं की चर्चा है. आइए बताते हैं अश्विनी ने क्या-क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 ASHWANI KUMAR

IPL 2025 ASHWANI KUMAR Photograph: (social media)

Ashwani Kumar: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के भले ही शुरुआती 2 मैच हारे हो, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में आते ही उनका गेम ही बदल गया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 23 साल के अश्विनी कुमार ने डेब्यू किया और डेब्यू मैच में वह छा गए. अश्विनी आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि अश्विनी ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद क्या-क्या कहा?

Advertisment

अश्विनी कुमार ने क्या कहा?

मुंबई इंडियंस के डेब्यूडेंट अश्विनी कुमार ने पहले तो अपनी गेंदबाजी से खलबली मचाई और फिर बयान से भी सबका दिल जीत लिया. अपने प्रदर्शन के बाद अश्विनी ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा, प्रेशर तो था लेकिन टीम के माहौल ने मुझे सैटल होने में मदद की. मैंने आज दोपहर का खाना नहीं खाया, मैंने केवल एक केला खाया, थोड़ा दबाव था इसलिए मुझे भूख नहीं लगी. मैंने थोड़ी योजना बनाई, टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा कि यह मेरा पहला मैच है इसलिए आनंद लीजिए और अपने टैलेंट का समर्थन कीजिए. कप्तान ने भी अपनी भूमिका निभाई, हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि इसे विकेट में डालो. गांव में हर कोई मुझे खेलते हुए देख रहा होगा, मुझे आज मौका मिला और मैं बहुत खुश हूं.'

30 लाख में मुंबई ने जोड़ा साथ

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अश्विनी कुमार को 30 लाख रुपये में खरीदा था. अश्विनी पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. जहां, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में पंजाब के लिए डेब्यू किया. वह 4 मैचों में उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.अश्विनी ने शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट, पंजाब के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित-अय्यर-सूर्या-जायसवाल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते, अगर मुंबई के सभी खिलाड़ी होते MI का हिस्सा, ऐसा होता स्कवॉड

ये भी पढ़ें: MI vs KKR: डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान को किया आउट, मुंबई इंडियंस को मिला नया स्टार पेसर

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग Ashwani Kumar
      
Advertisment