IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीते दिन अपनी टीम की हार के बाद वह कैप्टन ऋषभ पंत के साथ गंभीर बातचीत करते दिखे. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इसमें गोयनका के चेहरे पर नाराजगी दिख रही है. वहीं पंत सिर झुकाए खड़े हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी.
लखनऊ को अपने घर में मिली हार
बीते 1 अप्रैल को आईपीएल 2025 के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ. इस मैच की अगर बात करें तो पंजाब ने लखनऊ को उन्हीं के घर में 8 विकेटों से पराजित कर दिया. पहले खेलते हुए ऋषभ पंत की टीम ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम 3.4 ओवर पहले ही मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो गई.
संजीव गोयनका-ऋषभ पंत विवाद
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद संजीव गोयनका और ऋषभ पंत के बीच काफी देर तक बात हुई. इस दौरान गोयनका पंत को गुस्से में कुछ कह रहे थे. वहीं पंत खामोशी से उनकी बातें सुनते हुए नजर आए. पिछले सीजन में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला था. लखनऊ के मालिक ने टीम के तत्कालीन कप्तान केएल राहुल को जमकर फटकार लगाई थी. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि वह पंत के साथ भी वही कर रहे हैं.
टूर्नामेंट से पहले दिया था ये बयान
आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने 27 वर्षीय खिलाड़ी के लिए कहा था कि वह आईपीएल इतिहास के बेस्ट कैप्टन बनेंगे. साथ ही पंत की तुलना पांच बार के चैंपियन कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा से की थी.
"ऋषभ पंत के अंदर मुझे एक लीडर नजर आता है. मेरे नजरिए में वह आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनेंगे. लोग आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों के तौर पर धोनी और रोहित का नाम लेते हैं. 10-12 साल बाद इसमें पंत का भी नाम शामिल होगा."
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: कौन हैं न्यूजीलैंड के मिशेल हे? पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में ठोके 99 रन
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: बाबर आजम का फ्लॉप होना जारी, पिछली 25 पारियों में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs GT मैच में आप अपनी ड्रीम11 टीम में इन्हें चुन सकते हैं कप्तान और उपकप्तान, चिन्नास्वामी में रिकॉर्ड हैं शानदार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलने वाली है मदद? जहां खेला जाएगा RCB vs GT मैच