NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दूसरे वनडे में आमने-सामने थी. इस मैच में कीवियों ने पाकिस्तानी टीम को 84 रनों से पराजित कर दिया. जीत के साथ उन्होंने तीन वनडे मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम इस मैच के दौरान करीब 9 ओवर पहले ही पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान न्यूजीलैंड के 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी.
पाकिस्तान की शर्मनाक हार
बुधवार 2 अप्रैल को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा ओडीआई खेला गया. हैमिल्टन के मैदान पर पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रनों का स्कोर खड़ा किया.
उनकी ओर से मिशेल हे ने 99 रनों की पारी खेली.इसके जवाब में पाकिस्तान 41.2 ओवर में केवल 208 रन बनाकर सिमट गई. फहीम अशरफ ने 73 रन बनाए. वहीं आखिर में नसीम शाह के बल्ले से 51 रनों की पारी निकली. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो बेन सियर्स ने 5 विकेट चटकाए.
न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज
तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड अब 2-0 से आगे हो गई है. माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई वाली टीम ने नेपियर में खेला गया पहला एकदिवसीय 73 रनों से जीता था. वहीं दूसरा वनडे जीतकर वह सीरीज पर अपना कब्जा जमाने में सफल रही. बता दें कि इस टीम के अधिकतर प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने गए हुए हैं. वहीं पाकिस्तान अपनी फुल स्ट्रेंग्थ टीम के साथ उतरी है.
इस दिन होगा तीसरा वनडे
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी वनडे 5 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों ही टीमें माउंट माउंगानुई के मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. ये मुकाबला औपचारिकता भर होगा. न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर 3-0 से पाकिस्तान का सफाया करने को देखेगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान की कोशिश जीत के साथ सम्मान बचाने की रहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आईपीएल का बेस्ट कैप्टन बनेगा' कभी पंत के लिए संजीव गोयनका ने कही थी ये बात, धोनी-रोहित के साथ की तुलना
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: कौन हैं न्यूजीलैंड के मिशेल हे? पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में ठोके 99 रन
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: बाबर आजम का फ्लॉप होना जारी, पिछली 25 पारियों में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs GT मैच में आप अपनी ड्रीम11 टीम में इन्हें चुन सकते हैं कप्तान और उपकप्तान, चिन्नास्वामी में रिकॉर्ड हैं शानदार