/newsnation/media/media_files/2025/04/02/vqPzycT1O2uZnjg8akzI.jpg)
IPL 2025: बीसीसीआई ने एक और खिलाड़ी पर लिया एक्शन, हर्षित राणा की तरह इस खिलाड़ी को भी सेलिब्रेशन पड़ा महंगा Photograph: (X)
IPL 2025: बीते 1 अप्रैल को लखनऊ में आईपीएल 2025 का एक धमाकेदार मुकाबला हुआ. इस मैच में घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई. पंजाब ने 8 विकेटों से मुकाबला जीत लिया. उनकी बैटिंग के समय लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया. अब बीसीसीआई ने उनपर कारवाई की है.
जानें क्या था पूरा वाकया
दरअसल ये पूरा वाकया पंजाब की बैटिंग के समय तीसरे ओवर में घटा. क्रीज पर प्रियांश आर्या मौजूद थे. वहीं लखनऊ की ओर से दिग्वेश राठी गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवी बॉल पर पंजाब के बैटर ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद मिड ऑन की तरफ गई. वहां मौजूद शार्दुल ठाकुर ने सामने की तरफ दौड़कर एक बेहतरीन कैच लपका.
आउट होने के बाद प्रियांश पवेलियन लौट रहे थे. इतने में दिग्वेश भागकर उनके पास आए और चलते-चलते उनकी तरफ एक अजीबोगरीब इशारा किया. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने हाथ पर कुछ लिखने जैसा एक्शन किया.
बीसीसीआई ने लिया एक्शन
दिग्वेश राठी को प्रियांश आर्या के सामने सेलिब्रेट करना महंगा पड़ गया. आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने उनपर एक्शन ले लिया है. लेगब्रेक बॉलर पर 25 प्रतिशत मैच फीस और एक डिमेरिट प्वॉइंट का जुर्माना लगा है. इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. 4 ओवर के पूरे स्पेल में इस खिलाड़ी ने 30 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
पिछले साल हर्षित राणा नपे
विकेट लेकर अप्रिय तरीके से सेलिब्रेट करने के मामले में हर्षित राणा नप चुके हैं. पिछले सीजन में केकेआर के बॉलर ने दो मैचों में बल्लेबाज को आउट करने के बाद "फ्लाइंग किस" का इशारा किया था. बीसीसीआई को यह रास नहीं आया. पहली बार ऐसा करने के बाद हर्षित पर 60 प्रतिशत का जुर्मना लगाया गया था. वहीं दूसरी बार उनपर एक मैच का बैन भी लगा.
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: पाकिस्तान का एक और शर्मनाक प्रदर्शन, 9 ओवर पहले ही ऑलआउट, न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केवल पंत ही नहीं हुए फ्लॉप, 13 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाले ये 4 खिलाड़ी भी अपनी टीम को निराश कर रहे
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आईपीएल का बेस्ट कैप्टन बनेगा' कभी पंत के लिए संजीव गोयनका ने कही थी ये बात, धोनी-रोहित के साथ की तुलना
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: कौन हैं न्यूजीलैंड के मिशेल हे? पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में ठोके 99 रन