Rohit Sharma: विश्व विजेता कप्तान ने रोहित शर्मा का किया समर्थन, कहा- उन्हें कप्तान के तौर पर इंग्लैंड जाना चाहिए

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रेड बॉल में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. इसलिए इंग्लैंड दौरे पर उनके जाने और कप्तानी करने पर सवाल उठ रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Michael Clarke backs Rohit Sharma as captain for England Tour

Rohit Sharma: विश्व विजेता कप्तान ने रोहित शर्मा का किया समर्थन, कहा- उन्हें कप्तान के तौर पर इंग्लैंड जाना चाहिए

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता चुके हैं. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज और कप्तान प्रभावी नहीं रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित की कप्तानी में भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज गंवाई. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी भारत को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस वजह से टीम इंडिया WTC 2025 के फाइनल की रेस से बाहर हो गई. इसके बाद रोहित की टेस्ट में कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर जगह खतरे में आ गई है.

Advertisment

रोहित पर उठ रहे सवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट की कप्तानी और बतौर खिलाड़ी जगह पर सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि रोहित फिटनेस और फॉर्म टेस्ट फॉर्मेट के अनुकूल नहीं है. ऐसे में उन्हें इस फॉर्मेट से दूरी बना लेनी चाहिए. विशेषज्ञों के मुताबिक टीम इंडिया को इससे फायदा हो सकता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित का बतौर कप्तान समर्थन किया है.

रोहित को बतौर कप्तान जाना चाहिए

2015 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप जीताने वाले माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा का इंग्लैंड दौरे के लिए समर्थन किया है. क्लार्क ने कहा है, 'मेरे अनुसार भारतीय टीम के हित में रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहिए और बतौर कप्तान जाना चाहिए. मुझे लगता है कि वे इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

रोहित के लिए हो सकता है आखिरी मौका

इंग्लैंड दौरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 की शुरुआत है. रोहित इस दौरे पर जाएंगे या नहीं इस पर फिलहाल कोई अधिकृत रिपोर्ट नहीं आई है. संभावना पूरी है कि वे इस दौरे पर जाएंगे. लेकिन 5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज रोहित के लिए निर्णायक है. अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्हें आगे रेड बॉल क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है लेकिन अगर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा तो फिर उनके टेस्ट करियर का अंत भी हो सकता है.    

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत की तरह ये विकेटकीपर बल्लेबाज भी अपनी टीम के लिए बना बोझ, 23 करोड़ का कर रहा नुकसान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने छोड़ी अपनी टीम, इस टीम की कर सकते हैं कप्तानी

ये भी पढ़ें- IPL 2025: बीसीसीआई ने एक और खिलाड़ी पर लिया एक्शन, हर्षित राणा की तरह इस खिलाड़ी को भी सेलिब्रेशन पड़ा महंगा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केवल पंत ही नहीं हुए फ्लॉप, 13 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाले ये 4 खिलाड़ी भी अपनी टीम को निराश कर रहे

Rohit Sharma Michael Clarke ENG vs INDIA eng vs ind
      
Advertisment