KKR vs SRH: केकेआर के इन 3 गेंदबाजों से सनराइजर्स के बल्लेबाजों को रहना होगा सतर्क, इनके आगे ट्रेविस हेड भी फेल

KKR vs SRH: आईपीएल 2025 के तहत 3 अप्रैल को केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ने वाली हैं. हैदराबाद के बल्लेबाजों को कोलकाता के 3 गेंदबाजों से खतरा रहेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
These three kkr bowlers have ability to restrict sunrisers batters

KKR vs SRH: केकेआर के इन 3 गेंदबाजों से सनराइजर्स के बल्लेबाजों को रहना होगा सतर्क, इनके आगे ट्रेविस हेड भी फेल Photograph: (X)

KKR vs SRH: कोलकाता में स्थित ईडेन गार्डन्स केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले की मेजबानी करेगा. गुरुवार को इस मैच का आयोजन होने वाला है. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं. इस मैच को हैदराबाद के बैटर्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बॉलर्स के तौर पर देखा जा रहा है. काव्या मारन की टीम को शाहरुख खान की टीम के 3 गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा. इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा व सुनील नरेन का नाम शामिल है. 

Advertisment

वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाईट राइडर्स के लेग ब्रेक बॉलर वरुण चक्रवर्ती इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में उन्होंने तीन विकेट चटकाए हैं. भले ही वरुण की झोली में ज्यादा विकेट न आए हों, मगर वह बल्लेबाजों को तंग करने में सफल रहे हैं. उनके खिलाफ विपक्षी टीम के खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स को भी चक्रवर्ती से खतरा रहेगा.

हर्षित राणा

केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन मैचों में दो विकेट हासिल किए हैं. हर्षित की गेंदबाजी बेहद किफायती रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज पावरप्ले में अधिक खतरनाक रहते हैं. वहीं हर्षित पहले 6 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. ये बैटल काफी दिलचस्प रहने वाला है. दाएं हाथ के पेसर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान ट्रेविस हेड को एक बार आउट कर चुके हैं. 

सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सुनील नरेन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. भले ही इस सीजन वह एक ही विकेट चटका सके हैं, मगर उनके खिलाफ रन बनाना आसान काम नहीं है. नरेन ओवर की 6 गेंदें अलग-अलग तरह की डालते हैं. बल्लेबाजों को उन्हें पढ़ने में काफी दिक्कतें आती हैं. 3 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में 36 वर्षीय खिलाड़ी बल्ले के साथ-साथ गेंद का कमाल दिखा सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 2017 में पहली बार अलग-अलग टीमों के लिए खेले थे कोहली-सिराज, RCB vs GT मैच में दोहराएंगे इतिहास

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीसीसीआई ने एक और खिलाड़ी पर लिया एक्शन, हर्षित राणा की तरह इस खिलाड़ी को भी सेलिब्रेशन पड़ा महंगा

ये भी पढ़ें: RCB vs GT: गुजरात के खिलाफ आरसीबी के ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू, एक ने टी20 में ठोके हैं 4 शतक

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: पाकिस्तान का एक और शर्मनाक प्रदर्शन, 9 ओवर पहले ही ऑलआउट, न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त

kkr-vs-srh KKR vs SRH Live Travis Head abhishek sharma ishan-kishan sunrisers-hyderabad
      
Advertisment