KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाज करेंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी? कोलकाता-हैदराबाद के मैच में दिख सकता है रोमांच

KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज

KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाज करेंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी? (Social Media)

KKR vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 15वां मैच 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2024 के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं केकेआर की टीम एक बार फिर हैदराबाद को धूल चटाना चाहेगी. तो आइए आपको बताते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है. यहां की पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी या फिर गेंदबाजों की मददगार साबित होगी.

Advertisment

कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट?

ईडन गार्डन्स की पिच सपाट होती है. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. यहां बल्लेबाज आसानी से शॉट लगाते हैं. वहां तेज गेंदबाजों को यहां शुरुआत में मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है. IPL 2025 का पहला मैच यहां KKR और RCB के बीच खेला गया था. यह एक हाईस्कोरिंग मैच नहीं था, लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी. ऐसे में KKR vs SRH मैच में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.

कैसा रहेगा कोलकाता के मौसम का हाल?

KKR vs SRH मैच के दौरान कोलकाता के मौसम की बात करें तो वो वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना 10% है. वहीं मैच के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. जबकि ह्यूमीडिटी 38 प्रतिशत के आस पास रहेगी. हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का लुफ्ट उठाएंगे.

KKR vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से KKR ने 19 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि SRH को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को पलड़ा काफी भारी है.  

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड:

सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, एडम जम्पा, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी.

IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड:

क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंंडे, रोवमैन पॉवेल, स्पेंसर जॉनसन, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया.

यह भी पढ़ें:  RCB vs GT: मोहम्मद सिराज इस तरह लेंगे बदला नहीं सोची होगी आरसीबी की टीम, चिन्नास्वामी में ध्वस्त किया टॉप ऑर्डर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KKR vs SRH मैच में बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी से भी कोलकाता को परेशान कर सकता है ये खिलाड़ी, जमकर कर रहा अभ्यास

IPL 2025 kkr-vs-srh ipl-news-in-hindi indian premier league KKR vs SRH Pitch Report Eden Gardens Pitch Report Indian Premier League 2025
      
Advertisment