IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 3 मार्च को खेला जाएगा. केकेआर को अपने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि एसआरएच भी दिल्ली के खिलैाफ हारी थी. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के लिए जोर लगाएंगी. इस वजह से मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मैच में एसआरएच का एक खिलाड़ी कोलकाता को अपनी गेंदबाजी से परेशान कर सकता है.
गेंदबाजी का अभ्यास करता दिखा ये बल्लेबाज
केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए हैदराबाद की टीम ईडन गार्डेंस पहुंच चुकी है और कड़ा अभ्यास कर रही है. प्रैक्टिस सेशन में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया.
पिछले मैच में किशन ने महज एक ही गेंद फेंकी थी लेकिन अगले मैच से पहले गेंदबाजी अभ्यास का मतलब है कि टीम उन्हें बतौर गेंदबाज यूज कर सकती है. ऐसा होता है तो ईशान केकेआर को हैरान कर सकते हैं क्योंकि बतौर गेंदबाज उन्हें किसी ने अबतक नहीं देखा. ऐसे में वे अपनी गेंदबाजी से कोलकाता को हैरान कर सकते हैं. ईशान को स्पिन गेंदबाजी करते देखा गया था.
पिछले 2 मैच में रहे फ्लॉप
ईशान किशन एक बेहतरीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. लेकिन उनका पिछले 2 मैचों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. उनकी पारी शुरुआ होने से पहले ही खत्म हो गई. कोलकाता के खिलाफ एसआरएच चाहेगी कि वे बड़ी पारी खेलें और टीम को जीत दिलाएं.
जड़ा था पहला शतक
ईशन किशन ने आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की थी और आरआर के खिलाफ शतक लगाया था. ये आईपीएल में उनका पहला और आईपीएल 2025 का पहला शतक था. किशन ने 47 गेंद पर 6 छक्के और 11 चौके लगाते हुए नाबाद 106 रन बनाए थे.
ये भी पढे़ें- Rohit Sharma: विश्व विजेता कप्तान ने रोहित शर्मा का किया समर्थन, कहा- उन्हें कप्तान के तौर पर इंग्लैंड जाना चाहिए
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत की तरह ये विकेटकीपर बल्लेबाज भी अपनी टीम के लिए बना बोझ, 23 करोड़ का कर रहा नुकसान
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने छोड़ी अपनी टीम, इस टीम की कर सकते हैं कप्तानी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बीसीसीआई ने एक और खिलाड़ी पर लिया एक्शन, हर्षित राणा की तरह इस खिलाड़ी को भी सेलिब्रेशन पड़ा महंगा