/newsnation/media/media_files/2025/04/02/bp9pYnOUNeAiSlyKFTFE.jpg)
IPL 2025: RCB के सामने आ गए जोस बटलर, विस्फोटक पारी खेल आरसीबी को उसके ही घर में दी सीजन की पहली हार
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है. ये हार ज्यादा निराशाजनक इसलिए है क्योंकि उसे ये अपने होम ग्राउंड में मिली है. जीटी के खिलाफ खेले गए इस मैच में आरसीबी को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार की वजह बने जोस बटलर. बटलर की धुआंधार पारी ने ही आरसीबी की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
जोस बटलर ने दिलाई जीत
जोस बटलर (Jos Buttler) का आईपीएल में रिकॉर्ड बेहतरीन है. अगर वे क्रीज पर जम जाते हैं तो फिर अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटते हैं. आईपीएल 2025 में उनकी टीम बेशक बदल गई है लेकिन उनकी आदत नहीं बदली है. आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में बटलर ने महज 39 गेंद में 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 73 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत ही आरसीबी पर गुजरात जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
साई और रदरफोर्ड ने भी की शानदार बल्लेबाजी
गुजरात को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला था. जोस बटलर के नाबाद 73 रन के अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 36 गेंद पर 49 रन की पारी खेली. इसके अलावा रदरफोर्ड 18 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की.
फ्लॉप रहा था आरसीबी का टॉप ऑर्डर
आरसीबी टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी थी. टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था. विराट, साल्ट और देवदत्त, पाटीदार सस्ते में आउट हो गए. लियाम लिविंगस्टोन के 52, जितेश शर्मा के 33 और टिम डेविड के 32 रन की मदद से आरसीबी ने 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे. आरसीबी इस हार के बाद पहले स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर चली गई है.
ये भी पढ़ें-RCB vs GT IPL 2025: लियाम लिविंगस्टोन के सामने गेंदबाजी भूले राशिद खान, कभी नहीं भूलेंगे ऐसी पिटाई