IPL 2025: RCB का सबसे अहम बल्लेबाज, आखिरी ओवरों में चौकों-छक्कों की कर रहा बरसात, विपक्षी गेंदबाजों के लिए बना संकट

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी कई बड़े स्टार्स के साथ उतरी है लेकिन टीम के साथ अपना पहला सीजन खेल रहा ये खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से काफी अहम हो गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Destructive Tim David has become most important for RCB in IPL 2025

IPL 2025: RCB का सबसे अहम बल्लेबाज, आखिरी ओवरों में चौकों-छक्कों की कर रहा बरसात, विपक्षी गेंदबाजों के लिए बना संकट

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी बिल्कुल नई टीम और कप्तान के साथ उतरी है. इसका परिणाम भी टीम को देखने को मिला है. आरसीबी ने सीजन के शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. वैसे तो आरसीबी में विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, रजत पाटीदार और देवदत्त पड्डिकल जैसे बल्लेबाज हैं. लेकिन इस टीम में एक ऐसा बल्लेबाज भी है जो बेहतरीन फिनिशर ओवर बनकर उभरा है.

Advertisment

टीम का बेहतरीन फिनिशर

आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में टिम डेविड को खरीदा था. डेविड एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और पूर्व में अपनी क्षमता को दिखा चुके हैं. इसी वजह से ऑक्शन में आरसीबी ने उनपर दाव लगाया और ये दाव काम भी कर गया है. डेविड टीम के लिए बेहतरीन फिनिशर बनकर उभरे हैं और आखिरी ओवरों में टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सम्मानजनक स्कोर दे रहे हैं. 

सीएसके और जीटी के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी

टिम डेविड सातवें या आठवे नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं.  सीएसके के खिलाफ उन्होंने महज 8 गेंद में 3 छक्के और 1 चौका लगाते हुए नाबाद 22 रन बनाए थे. वहीं जीटी के खिलाफ 18 गेंद में 32 रन उन्होंने बनाए. एक फिनिशर हर टीम यही उम्मीद करती है. 

स्ट्राइक रेट बेहतरीन

पूर्व में एमआई का हिस्सा रहे टिम डेविड 2021 से आईपीएल खेल रहे हैं. अबतक 41 मैचों में वे 713 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 172 से उपर रहा है जो बेहद अहम है. बता दें कि डेविड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हैं. बैटिंग के अलावा वे स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. 

ये भी पढ़ें-  RCB vs GT IPL 2025: लियाम लिविंगस्टोन के सामने गेंदबाजी भूले राशिद खान, कभी नहीं भूलेंगे ऐसी पिटाई

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहले खाया दनदनाता छक्का फिर अगली ही गेंद पर मारा बोल्ड, RCB vs GT में दिखा मोहम्मद सिराज का जोशीला अंदाज

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG की गेंदबाजी को मिलेगी मजबूती, MI के खिलाफ मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी की प्लेइंग XI में हो सकती है एंट्री

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: KKR vs SRH मैच में बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी से भी कोलकाता को परेशान कर सकता है ये खिलाड़ी, जमकर कर रहा अभ्यास

IPL 2025 rcb Tim David
      
Advertisment