/newsnation/media/media_files/2025/04/02/9TI4RLNcKI4AXtdtU8nI.jpg)
IPL 2025: पहले खाया दनदनाता छक्का फिर अगली ही गेंद पर मारा बोल्ड, RCB vs GT में दिखा मोहम्मद सिराज का जोशीला अंदाज (Image-Social Media)
Mohammed Siraj was like fire in RCB vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 14वां मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और जीटी के बीच खेला गया. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावित किया. सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से अपनी पुरानी टीम आरसीबी के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. आरसीबी के एक ओपनर को तो उन्होंने छक्का खाने के अगली ही गेंद पर बोल्ड मारा.
छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर मारा बोल्ड
सिराज जीटी की तरफ से पांचवां ओवर लेकर आए थे. ओवर की तीसरी गेंद पर आरसीबी के ओपनर ने सिराज को लांग ऑन की दिशा में एक लंबा छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर सिराज ने साल्ट को बोल्ड मार उन्हें पेवेलियन भेज दिया. साल्ट को आउट करने के बाद सिराज का जोशीला सेलिब्रेशन देखने लायक था.
105M SIX OF PHIL SALT. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
- The reply by Siraj was ice cold. 🥶 pic.twitter.com/iufczfbCpS
सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी
आरसीबी के साथ लंबा वक्त गुजारने वाले मोहम्मद सिराज पहली बार इस टीम के खिलाफ खेल रहे थे. पहले ओवर से ही सिराज ने अटैकिंग गेंदबाजी की और आरसीबी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. चिन्नास्वामी में लंबे समय तक खेलने का उनका अनुभव उनके और जीटी के काम आया और 4 ओवर में उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए.
7 साल रहे आरसीबी के साथ
मोहम्मद सिराज को एक तेज गेंदबाज के तौर पर पहचान आरसीबी की तरफ से खेलते हुए ही मिली है. सिराज 2018 में इस टीम से जुड़े थे और 2024 तक साथ रहे. 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था फिर गुजरात टाइंटस ने उन्हें खरीदा. सिराज ने 2018 से 2024 के बीच आरसीबी के लिए 87 मैच खेले और 83 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG की गेंदबाजी को मिलेगी मजबूती, MI के खिलाफ मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी की प्लेइंग XI में हो सकती है एंट्री
ये भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने छोड़ी अपनी टीम, इस टीम की कर सकते हैं कप्तानी
ये भी पढे़ें-Rohit Sharma: विश्व विजेता कप्तान ने रोहित शर्मा का किया समर्थन, कहा- उन्हें कप्तान के तौर पर इंग्लैंड जाना चाहिए