IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 एलएसजी का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं रहा है. टीम सीजन के शुरुआती 3 मैचों में से 2 मैच हार चुकी है. हार में कमजोर बल्लेबाजी के अलावा लचर गेंदबाजी का भी अहम रोल रहा है. टीम का अगला मैच होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ होना है. इस मैच से पहले टीम के लिए एक बड़ी खबर आई है.
इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में एलएसजी की प्लेइंग XI में तेज गेंदबाज आकाशदीप की एंट्री हो चुकी है. इंजरी की वजह से आकाश पिछले 3 मैच नहीं खेल सके थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अब इंजरी से रिकवर कर चुके हैं और एमआई के खिलाफ मैच में एलएसजी की प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं. उनकी एंट्री निश्चित रुप से लखनऊ की गेंदबाजी को मजबूत करेगी.
ऑक्शन में एलएसजी ने खर्च की थी बड़ी राशि
आकाश दीप पिछले सीजन तक आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन टीम ने ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में टीम ने 8 करोड़ खर्च किए थे. अब टीम चाहेगी कि एमआई के खिलाफ वे न सिर्फ खेलें बल्कि गेंदबाजी भी अच्छी करें. आकाश दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और 8 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं.
गेंदबाजों की इंजरी से जूझ रही एलएसजी
एलएसजी सीजन की शुरुआत से ही अपने तेज गेंदबाजों की इंजरी से जूझ रही हैं. मोहसिन खान इंजरी की वजह से सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है. वहीं मयंक यादव और आकाश दीप इंजरी के कारण ही अबतक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. इन दोनों के न होने से टीम की गेंदबाजी में पैनापन कम है जिसका फायदा विपक्षी टीमों को हो रहा है.
कप्तान से भी होगी उम्मीद
एलएसजी ने 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीदा था और कप्तान बनाया था लेकिन शुरुआती 3 मैचों में पंत बतौर कप्तान और बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में मुंबई के खिलाफ एलएसजी अपने कप्तान से भी बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR vs SRH मैच में बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी से भी कोलकाता को परेशान कर सकता है ये खिलाड़ी, जमकर कर रहा अभ्यास
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने छोड़ी अपनी टीम, इस टीम की कर सकते हैं कप्तानी
ये भी पढे़ें- Rohit Sharma: विश्व विजेता कप्तान ने रोहित शर्मा का किया समर्थन, कहा- उन्हें कप्तान के तौर पर इंग्लैंड जाना चाहिए
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत की तरह ये विकेटकीपर बल्लेबाज भी अपनी टीम के लिए बना बोझ, 23 करोड़ का कर रहा नुकसान