/newsnation/media/media_files/2025/04/03/Det76whDqW7BNghcPu74.jpg)
KKR vs SRH: केकेआर के खिलाफ नहीं चलता है हेड, अभिषेक और नीतीश रेड्डी का बल्ला, पिछले तीन मैचों में रहे फ्लॉप Photograph: (X)
IPL 2025: केकेआर के खिलाफ सनराइडर्स हैदराबाद जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. हालांकि पिछले सीजन में कोलकाता के विरुद्ध इस टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. दोनों टीमें तीन बार भिड़ी थी. जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स ने तीनों बार हैदराबाद को पटखनी दी थी. सनराइजर्स के तीन धुरंधर बैटर ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी बुरी तरह फ्लॉप हुए थे.
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. उनकी टीम को केकेआर के खिलाफ मुकाबले में इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें रहेंगी. पिछले सीजन में हेड इस टीम के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. 2024 आईपीएल के प्लेऑफ में बाएं हाथ के बैटर केकेआर के विरुद्ध शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. मिचेल स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.
वहीं फाइनल मुकाबले में भी 31 वर्षीय बैटर खाता खोल पाने में विफल रहे थे. वैभव अरोड़ा ने उन्हें विकेट के पीछे लपकवाया था.
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा पिछले सीजन में केकेआर के खिलाफ तीन बार खेले थे. लीग स्टेज के मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए थे. वहीं प्लेऑफ में वह 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वैभव अरोड़ा ने उनका शिकार किया था. फाइनल मुकाबले में भी अभिषेक का यही हाल रहा. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पांच गेंदों का सामना करके महज दो रनों का योगदान दिया. मिचेल स्टार्क ने एक घातक गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी थी.
नीतीश कुमार रेड्डी
21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी केकेआर के खिलाफ पिछले सीजन में नहीं चले थे. प्लेऑफ में ये खिलाड़ी 10 गेंदों पर 9 रन जोड़कर मिचेल स्टार्क के शिकार बने. वहीं फाइनल मुकाबले में दाएं हाथ के बैटर 10 गेंदों पर 13 रन ही बना सके थे. तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेज करने वाली टीमों ने आईपीएल 2025 में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, टॉस जीतकर बॉलिंग करना सही विकल्प
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज शुमार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक हार ने आरसीबी से छीनी नंबर-1 की कुर्सी, अंक तालिका में धड़ाम हुई विराट की टीम